वल्लभ नगर में डीएमएफटी फण्ड से होंगे 23 करोड़ रुपये के 96 कार्य - राजस्व मंत्री

img

जयपुर, शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 23 करोड़ रुपये की लागत के 96 विकास कार्य शीघ्र ही शुरू किये जाएंगे। जाट ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न का खान मंत्री की ओर से जवाब देते हुए कहा कि उदयपुर डीएमएफटी फण्ड में 802 करोड़ रुपये हैं। इसमें कुछ कार्यों की स्वीकृति के बाद 556 करोड़ 50 लाख रुपये बकाया है। उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले में डीएमएफटी फण्ड से 700 कार्यों के लिए 193 करोड़ का व्यय किया गया है। उन्होंने बताया कि इन कार्यों में उच्च प्राथमिकता के कार्यों और अन्य प्राथमिकता के कार्यों का 60 व 40 का अनुपात होता है।

इससे पहले राजस्व मंत्री ने विधायक श्रीमती प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि  राजस्‍थान डिस्ट्रिक्‍ट मिनरल फाउण्‍डेशन ट्रस्‍ट नियम, 2016 के नियम 15(3) के अनुसार उच्‍च प्राथमिकता के क्षेत्र में पेयजल, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्‍याण, वृद्ध एवं विशेष योग्‍यजन कल्‍याण, कोशल विकास व स्‍वच्‍छता से संबंधित कार्य तथा अन्‍य प्राथमिकता के क्षेत्र में आधारभूत सरचंनाएं सिचांई, ऊर्जा एवं जलग्रहण विकास व खनन क्षेत्रों के पर्यावरण सुधार के कार्य संबंधित जिले की डिस्ट्रिक्‍ट मिनरल फाउण्‍डेशन ट्रस्‍ट की गर्वनिंग काउसिंल के अनुमोदन के पश्‍चात स्‍वीकृत किये जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि  जिला उदयपुर में डी.एम.एफ.टी. के 774 प्रस्‍ताव वर्तमान में विचाराधीन है। इनमें से 09 प्रस्‍तावों पर स्‍वीकृति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि शेष 765 प्रस्‍ताव वित्‍त विभाग के पत्र दिनांक 2 मई, 2022 के तहत पूर्वानुमति हेतु प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने बताया कि 168 प्रस्ताव ऐसे हैं, जिनमें गवर्निंग काउसिंल से अनुमोदन हो चुका है एवं प्रशासनिक स्‍वीकृति जारी हो गई है। इसी प्रकार गर्वनिंग काउसिंल से अनुमोदित प्रस्‍तावों की संख्या 587 हैं। उन्होंने कहा कि वित्‍त विभाग से अनुमति प्राप्‍त होने पर स्‍वीकृति की कार्यवाही की जाएगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement