सीरिया में भारतीय सेना का 40 सदस्यीय दल राहत कार्यों में जुटा

नई दिल्ली, गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023। सीरिया में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक के तौर पर तैनात भारतीय सेना का 40 सदस्यीय दल सीरिया के भूकंप प्रभावित अलेप्पो में राहत कार्य में जुटा हुआ है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ''भारत ऑपरेशन दोस्त के साथ तुर्की और सीरिया भूकंप प्रभावितों की मदद कर रहा है तथा राहत उपाय और रसद सहायता प्रदान कर रहा है। उन्हाेंने कहा, ''सीरिया में यूएनडीओएफ मिशन में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के रूप में तैनात हमारी 40 सदस्यीय भारतीय सेना का दल अलेप्पो में भूकंप के बाद बहुत जरुरतमंद भूकंप प्रभावितों को राहत प्रदान कर रहा है।'' भारत ने सीरिया में राहत प्रयासों के लिए 23 टन से अधिक राहत सामग्री भी भेजी है। भारत की ओर से सीरिया के लिए भेजी गई सहायता में स्लीपिंग मैट, जेनसेट, सोलर लैंप, तिरपाल, कंबल, आपातकालीन और महत्वपूर्ण देखभाल दवाएं और आपदा राहत सामग्री शामिल है।


Similar Post
-
बीएसएफ ने उनके खिलाफ प्रदर्शन की खबरों का खंडन किया
जालंधर, शनिवार, 10 जून 2023। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा क्ष ...
-
भरतपुर में खुलेगा रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर
- केंद्र के संचालन के लिए 11 नवीन पदों का होगा सृजन
...
-
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल हुई
रामबन/जम्मू, शनिवार, 10 जून 2023। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमा ...