प्रस्ताव प्राप्त होते ही मैचिंग ग्रांट उपलब्ध करवाकर श्रीडूंगरगढ़ में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा- चांदना

img

जयपुर, गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023। युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि विधायक कोष, सांसद कोष, सीएसआर अथवा जनसहयोग से राशि प्राप्त होते ही राज्य सरकार द्वारा इसके बराबर मैचिंग राशि उपलब्ध करवाकर विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय स्टेडियम स्वीकृत कर दिया जाएगा।

श्री चांदना प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्न पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में चरणबद्ध रूप से खेल स्टेडियम के विकास कार्य करवाये जाने के लिए विधायक एवं सांसद निधि, जनप्रतिनिधि, जनसहयोग, सीएसआर फंड, किसी लोकल बॉडी अथवा पंचायतीराज संस्था से राशि प्राप्त होने पर खेल विभाग द्वारा मैचिंग राशि के रूप में अधिकतम 25 लाख रूपए की राशि उपलब्ध कराकर स्टेडियम निर्माण कराने की शानदार योजना है। राज्य बजट 2023-24 में इसे बढ़ाकर अधिकतम एक करोड़ रूपए करने की घोषणा की गई है।

इससे पहले विधायक श्री गिरधारीलाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खेल राज्य मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत पर चरणबद्ध रूप से खेल मैदान विकसित करने के लिए समन्वित स्टेडियम (आधारभूत खेल संरचनाएं) विकास कार्यक्रम-2015 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचलित एक आउटडोर खेल का मैदान बनाए जाने का प्रावधान है। यह मैदान स्थानीय स्तर पर मनरेगा के तहत जिला परिषद के माध्यम से बनाए जा सकते हैं।

उन्होंने अवगत कराया कि मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत चरणबद्ध रूप से राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियमों के विकास कार्य करवाये जाने के लिए विधायक अथवा सांसद निधि, जनप्रतिनिधि, जनसहयोग अथवा सीएसआर से प्राप्त राशि के बराबर राशि मैचिंग ग्रांट के रूप में अधिकतम 25 लाख रूपए राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। इस राशि को बजट घोषणा-2023-24 में बढ़ाकर एक करोड़ रूपए कर दिया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement