भीलवाड़ा में स्टार्ट अप फंड से सभी आवेदकों को वित्तीय सहायता दी गई - शिक्षा मंत्री
जयपुर, गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023।शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि स्टार्ट अप्स को प्रोत्साहन देने के लिए बनाए गए राजीव फंड के तहत भीलवाड़ा में 2 ही स्टार्ट अप्स द्वारा आवेदन किया गया है तथा दोनों को वित्तीय सहायता प्राप्त हो चुकी है। डॉ. कल्ला प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजीव फंड के तहत वर्ष 2020-21 में 291 लाख रुपए व्यय किए गए। वर्ष 2021-22 में 26 करोड़ 18 लाख रूपए व्यय कर 171 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। इसी तरह वर्ष 2022-23 में 5 करोड़ 80 लाख रूपए व्यय कर 56 व्यक्तियों को योजना का लाभ दिया गया। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में इस फंड के तहत आईस्टार्ट पोर्टल पर 21 स्टार्टअप्स द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिनमें से केवल 2 ने ही वित्तीय सहायता के लिए आवेदन किया, जिनको वित्तीय सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के अनुमोदन के लिए एक समिति बनी हुई है जो रेंटिग के बाद आवेदन का वित्तीय सहायता के लिए अनुमोदन करती है।
इससे पहले डॉ. कल्ला ने विधायक श्री कैलाश मेघवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश में स्टार्टअप्स के प्रोत्साहन हेतु राजीव फण्ड की स्थापना की गई है, यह एक समेकित फण्ड है, जिसके द्वारा प्रदेश के स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जिला भीलवाडा से आईस्टार्ट पोर्टल पर अब तक 21 स्टार्टअप्स पंजीकृत हैं, जिनमें से 2 स्टार्टअप्स द्वारा वित्तीय सहायता हेतु आवेदन किया गया है। इन 2 स्टार्टअप्स को 6 लाख 20 हजार रूपये की वित्तीय सहायता विभाग द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में भीलवाड़ा के प्रेपयंग वेन्चर प्राइवेट लिमिटेड को 21 अगस्त 2021 को 5 लाख रुपए विपणन सहायता के तौर पर दिए गए। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2022-23 भीलवाड़ा के एक्सपोंशियल पावर प्राइवेट लिमिटेड को निर्वहन भत्ते के रूप में 25 मई 2022 को एक लाख 20 हजार देय है। इस स्टार्टअप्स को 80,000 रुपए अब तक दिए गए तथा दिसम्बर एवं जनवरी की 20,000 रुपए की किस्त प्रक्रियाधीन है।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
