गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

हैदराबाद, बुधवार, 15 फ़रवरी 2023। हैदराबाद के समीप बुधवार सुबह गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गये। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उनके अनुसार ट्रेन यहां सिकंदराबाद से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जा रही थी। दक्षिण मध्य रेलवे ने एक बयान में बताया कि सिकंदराबाद मंडल में बीबीनगर और घाटकेसर के बीच 12727 (विशाखापत्तनम -सिकंदराबाद) गोदावरी एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के बाद सात सवारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि 14 को आंशिक रूप से रद्द किया गया एवं एक का मार्ग बदल दिया गया।
उसने कहा कि ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गये लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। बयान के अनुसार पटरी से उतरे डिब्बों को वहीं छोड़कर यात्रियों को उसी ट्रेन के अन्य डिब्बों में समायोजित कर आगे भेजा जा रहा है। बयान के मुताबिक 15 फरवरी के लिये जिन ट्रेनों को रद्द किया गया उनमें ट्रेन संख्या 07791 कचेगुडा -नदीकुडे, 07792 नदीकुडे-कचेगुडा, 07462 सिकंदराबाद-वारंगल, 07463 वारंगल-हैदराबाद, 12706 सिकंदराबाद-गुंटूर, 12705 गुंटूर-सिकंदराबाद और 17645 सिकंदराबाद-रिपल्ले हैं। इसके साथ ही 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से रदद् किया गया है।


Similar Post
-
अश्लील सामग्री के प्रसारण पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर 28 अप्रैल को होगी सुनवाई
नई दिल्ली, रविवार, 27 अप्रैल 2025। उच्चतम न्यायालय सोमवार को उस ...
-
तेलंगाना में सिंचाई विभाग का अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार
हैदराबाद, रविवार, 27 अप्रैल 2025। तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोध ...
-
संभल में भाजपा नेता समेत तीन लोगों के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज
संभल (उप्र), रविवार, 27 अप्रैल 2025। संभल जिले की असमोली पुलिस ने ...