बाराबंकी में सड़क हादसों में कांवड़िये समेत दो की मौत, चार अन्य घायल

img

बाराबंकी (उप्र), रविवार, 12 फ़रवरी 2023। बाराबंकी जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कावड़िये समेत दो युवकों की मौत हो गयी और अन्य चार व्यक्ति घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। इन हादसों के बाद पुलिस ने यातायात मार्ग में परिवर्तन किया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को थाना कोतवाली क्षेत्र में बाराबंकी-अयोध्या राजमार्ग पर गोविंद रावत (33) अपने साथियों के साथ कांवड़ लेकर आ रहा था तभी लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक ने गोविंद को टक्कर मार दी। गोविंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

इस घटना के बाद साथी कांवड़ियों ने हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और स्थिति पर काबू पाया। वहीं, सफदरगंज थाना क्षेत्र के मौलाबाद गांव के पास बदोसराय मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार कार ने एक वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन चालक राम सिंह (36) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वैन में सवार प्रियांशु (13), राशि (12), कार चालक भीमसेन (35) व सौरव (12) घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने भीमसेन की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सफदरगंज थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि वैन चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शनिवार रात से विभिन्न मार्गों पर यातायात मार्ग में परिवर्तन किया है और जिले की सीमाओं पर बैरियर लगा दिए हैं। शिवरात्रि पर्व के मौके पर पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए 18 फरवरी की रात तक इसका पालन पुलिस शुरू कर दिया है। अब गोंडा व बहराइच से आने वाले सभी भारी वाहन अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जायेंगे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement