Jabra Elite 5 TWS ईयरफोन्स भारत में लॉन्च

img

Jabra ने Jabra Elite 5 TWS ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे बीते साल सितंबर में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। इस ऑडियो डिवाइस में प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ 28 दिनों तक चलने वाली तगड़ी बैटरी दी है। इन ईयरफोन्स को एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Jabra Elite 5 TWS में क्या कुछ खास दिया गया है।

Jabra Elite 5 की कीमत

  • कीमत की बात की जाए तो Jabra Elite 5 की कीमत 14,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह टाइटेनियम ब्लैक और गोल्ड बेज कलर्स में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह 10 फरवरी से Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Jabra Elite 5 की टक्कर मार्केट में AirPods 2, Samsung Galaxy Buds 2 Pro और OPPO Enco X2 आदि से हो सकती है। 

Jabra Elite 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Jabra Elite 5 में Qualcomm aptX ऑडियो सपोर्ट के साथ 6mm ड्राइवर दिए गए हैं। इसमें फीडबैक माइक्रोफोन और फीडफॉरवर्ड माइक्रोफोन की मदद से बैकग्राउंड नॉयज को खत्म करने के लिए हाइब्रिड एक्टिव नॉयज कैंसलेशन फीचर दिया गया है। इसमें हेयरथ्रू टेक्नोलॉजी है जो लोगों को ईयरबड्स को हटाए बिना आसपास के साउंड को सुनने देती है। TWS इयरफोन 6-माइक सेटअप और क्वालकॉम QCC3050 ब्लूटूथ चिपसेट से लैस हैं। ऑडियो डिवाइस को बेहतर इस्तेमाल करने के लिए Jabra Sound+ ऐप से EQ सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। Spotify Tap प्लेबैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है। इसमें एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें फास्ट पेयरिंग के लिए गूगल फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर फीचर है। ईयरबड्स गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा को भी सपोर्ट करते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो ईयरबड्स एक बार चार्ज होकर 28 घंटे तक चल सकते हैं, वहीं एएनसी के साथ 7 घंटे तक चल सकते हैं। Jabra Elite 5 में एक इन-ईयर डिजाइन है जो एक कंफर्टेबल और सिक्योरट फिट से लैस है। सेफ्टी के लिए इसमें IP55 रेटेड वाटर रेसिस्टेंट हैं। यूजर ईयरबड्स की लेयर पर टैप करके कई कार्य कर सकते हैं।

Similar Post

  • img

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G लॉन्च

    OnePlus अपनी Nord सीरीज के मच अवेटेड फोन OnePlus Nord  CE 3 Lite 5G को आखिरकार भारत में लॉ ...

  • img

    Redmi A2, A2+ फोन लॉन्च

    Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 12 सीरीज को लॉन्च किया है। लेकिन कंपनी ने इसके सा ...

  • img

    Tecno Spark 10 Pro लॉन्च

    ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड टेक्‍नो ने भारत में नई स्‍मार्टफोन ...

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement