देश में खुलेंगे 50 नए एयरपोर्ट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली, बुधवार, 01 फ़रवरी 2023। आज देश के लिए बेहद ही खास दिन है। आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के लिए आम बजट पेश की है। देश की आम जनता को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। इसी दौरान पीएम मोदी ने देश को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। साथ ही अपनी UDAN योजना को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद के तहत किया है। इसके साथ ही सरकार उन्नत लैंडिग को पुनर्जीवित करने की काम करेंगी। इस कदम से चल रही उड़ान योजना को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिसका उद्देश्य देश भर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करना है।


Similar Post
-
बीएसएफ ने उनके खिलाफ प्रदर्शन की खबरों का खंडन किया
जालंधर, शनिवार, 10 जून 2023। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा क्ष ...
-
भरतपुर में खुलेगा रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर
- केंद्र के संचालन के लिए 11 नवीन पदों का होगा सृजन
...
-
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल हुई
रामबन/जम्मू, शनिवार, 10 जून 2023। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमा ...