कश्मीर में चिल्लई कलां के अंतिम दिन भारी हिमपात के आसार

श्रीनगर, शनिवार, 28 जनवरी 2023। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी की 40 दिन की अवधि ''चिल्लई कलां'' के अंतिम दिनाें में भारी हिमपात होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में चिल्लई कलां 30 जनवरी को समाप्त हो रहा है और उस दिन दक्षिण कश्मीर और डोडा किश्तवाड़ बेल्ट के पीर पंजाल में भारी हिमपात और जम्मू में बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने 30 जनवरी के लिए येलाे वार्निंग जारी की है। विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सोमवार को मध्यम से भारी बर्फबारी की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सोमवार को यहां मौसम खराब होने के साथ ही हिमस्खलन की आशंका बन सकती है, इसलिए लोगों को संभावित हिमस्खलन वाले क्षेत्रों में जाने में सावधानी बरतनी चाहिए। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के प्रसिद्ध स्की स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। यहां गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Similar Post
-
केदारनाथ यात्रा मार्ग: बीमार घोड़े-खच्चरों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा चारा
रूद्रप्रयाग/देहरादून, गुरुवार, 08 मई 2025। उत्तराखंड में श्री क ...
-
पंजाब सरकार ने बीबीएमबी को अतिरिक्त पानी छोड़ने से रोका
नंगल, गुरुवार, 08 मई 2025। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बै ...
-
देहरादून से गंगोत्री जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच महिला सहित छह लोगों की मौत
देहरादून, गुरुवार, 08 मई 2025। उत्तराखंड के देहरादून से उत्तरका ...