राजभवन में पौष बड़ा प्रसादी कार्यक्रम आयोजित
 
                            - राज्यपाल ने राज राजेश्वर महादेव मंदिर में लगाया पौष बड़ों का भोग
जयपुर, मंगलवार, 24 जनवरी 2023। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र के साथ मंगलवार को राजभवन स्थित राज राजेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान को पौष बड़ों का भोग लगाकर प्रदेशवासियों की खुशहाली और सम्पन्नता की कामना की। इसके उपरान्त राजभवन में पौष बड़ा प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्यपाल श्री मिश्र ने स्वयं उपस्थित रहकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ प्रसादी ग्रहण की। राज्यपाल श्री मिश्र ने इस अवसर पर पौष एवं माघ माह के धार्मिक महत्व के बारे में भी बताया। राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी श्री गोविन्दराम जायसवाल सहित राजभवन के विभिन्न प्रकोष्ठों और शाखाओं के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने भी पौष बड़ा प्रसादी ग्रहण की।
राजभवन में मनाया गया राष्ट्रगान दिवस
इससे पहले, राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान दिवस मनाया गया। राज्यपाल श्री मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि 24 जनवरी, 1950 को इसी दिन राष्ट्रगान को संविधान सभा द्वारा आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया गया था। राज्यपाल श्री मिश्र ने इस अवसर पर संविधान उद्यान के निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य में योगदान देने वाले जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, राज्य सरकार और राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने इस दौरान संविधान उद्यान के अनूठे मूर्तिशिल्प, लैंडस्केपिंग सहित अन्य कार्यों से जुड़े लोगों की सराहना भी की।
 
   
                      Similar Post
- 
                पंजाब में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं : पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंहचंडीगढ़, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ए ... 
- 
                निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और भाजपा की ‘मिलीभगत’ से मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही: टीएमसीकोलकाता, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने ब ... 
- 
                बीड में बैंक शाखा में सेंधमारी कर 18.5 लाख रुपये की चोरीबीड, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025। महाराष्ट्र के बीड जिले में बृहस् ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 