भारतीय क्षेत्र के आठ किलोमीटर भीतर पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए चीनी हथियार बरामद
नई दिल्ली, बुधवार, 18 जनवरी 2023। पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब आठ किलोमीटर दूर भारतीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार देर रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर गुरदासपुर जिले के ऊंचा टकला सीमांत गांव इलाके में पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनी।
उन्होंने कहा, ‘‘ड्रोन संभवत: 300-400 मीटर की ऊंचाई पर था, लेकिन क्षेत्र में घने कोहरे के कारण यह दिखाई नहीं दे रहा था।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘जवानों ने जैसे ही ड्रोन की आवाज सुनी, उन्होंने मानव रहित यान की दिशा में तुरंत करीब 17 गोलियां चलाईं।’’ उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने जमीन पर कुछ गिराए जाने की आवाज सुनी। प्रवक्ता ने बताया कि उस कृषि क्षेत्र की तलाशी ली गई, जहां से आवाज आई थी और तलाशी के दौरान चीन निर्मित चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और नौ एमएम की 47 गोलियों का एक पैकेट बरामद हुआ। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे बल सतर्क हैं और वे तस्करों के नापाक मंसूबों को एक बार फिर नाकाम करने में कामयाब रहे।’’
Similar Post
-
आंध्र प्रदेश में बस के ट्रक से टकराने से आठ लोग घायल
नंदीगाम (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 18 नवंबर 2025। एनटीआर जिले में ए ...
-
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, तीन लोगों की मौत, 15 घायल
कानपुर (उप्र), मंगलवार, 18 नवंबर 2025। कानपुर जिले के बिल्हौर इला ...
-
तेलंगाना सरकार ग्राम पंचायत चुनाव कराएगी, अन्य स्थानीय निकायों पर फैसला टाला
हैदराबाद, मंगलवार, 18 नवंबर 2025। पिछड़े वर्गों को स्थानीय निका ...
