केजरीवाल ने फिल्म ‘आरआरआर’ की टीम को ग्लोडन ग्लोब्स पुरस्कार जीतने के लिए पर दी बधाई

नई दिल्ली, बुधवार, 11 जनवरी 2023। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ के गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार जीतने पर फिल्म से जुड़े लोगों को बुधवार को बधाई दी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ फिल्म ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई। देश के लिए इससे बड़ा गर्व का पल और कोई नहीं हो सकता कि आपकी कला को वैश्विक मंच पर सराहा जाए।’’ निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय गीत ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ श्रेणी का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। इस श्रेणी में ‘नाटु नाटु’ ने टेलर स्विफ्ट के गीत ‘कैरोलिना’, ग्रेगोरी मान के ‘चाओ पापा’, लेडी गागा के ‘होल्ड माय हैंड’, फिल्म ‘ब्लैक पैंथर:वकांडा फॉरएवर’ के गीत ‘लिफ्ट मी अप’ को मात दी। तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने स्वर दिया है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब ‘नाचना’ है। हालांकि इस सुपरहिट फिल्म को सर्वश्रेष्ठ ‘पिक्चर नॉन इंग्लिश’ श्रेणी में अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना 1985’ ने मात दे दी।


Similar Post
-
दिल्ली: शालीमार बाग में बिजली के तार को भूमिगत करने की परियोजना शुरू
नई दिल्ली, शनिवार, 12 जुलाई 2025। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गु ...
-
पृथ्वी पर 15 जुलाई को लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला को सात दिनों तक पुनर्वास में रहना होगा
नई दिल्ली, शनिवार, 12 जुलाई 2025। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ल ...
-
भारतीय न्याय व्यवस्था में सुधार की सख्त जरूरत: प्रधान न्यायाधीश गवई
हैदराबाद, शनिवार, 12 जुलाई 2025। प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने श ...