दिल्ली में अनियंत्रित बस सड़क किनारे बनी झुग्गियों में घुसी, पांच घायल

नई दिल्ली, मंगलवार, 10 जनवरी 2023। मध्य दिल्ली के रोहतक रोड पर मंगलवार को एक अनियंत्रित क्लस्टर बस सड़क पर टैक्सी से टकराने के बाद पास में बनी झुग्गियों में जा घुसी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में तीन साल के एक बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों की पहचान कला देवी (70), सुनीता (35), आरती (30) और आर्यन (3) - (सभी फुटपाथ पर बनी झुग्गियों में रहने वाले) और एक बस यात्री रमेश के तौर पर हुई है।
पुलिस ने कहा कि नांगलोई-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन मार्ग की बस के चालक ने कमल टी-प्वाइंट से लिबर्टी सिनेमा की ओर जाते समय एक टैक्सी में टक्कर मारने के बाद वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे बनी झुग्गियों में जा घुसी। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि सभी घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। उन्होंने कहा, “टैक्सी चालक रितेश के बयान पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जिसके वाहन को टक्कर मारने के बाद बस फुटपाथ पर बनी झुग्गियों में जा घुसी थी।”


Similar Post
-
मिराज का पूरा फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर मिला, सुखोई का आधा
मुरैना, रविवार, 29 जनवरी 2023। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक ...
-
एनआईए ने अदालत के आदेश पर हुर्रियत कांफ्रेंस का दफ्तर कुर्क किया
श्रीनगर, रविवार, 29 जनवरी 2023। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए ...
-
केंद्र दिल्ली को 1300 एमजीडी पानी मुहैया कराए तो 24 घंटे जलापूर्ति करेंगे: केजरीवाल
नई दिल्ली, रविवार, 29 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल न ...