राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर जारी, घना कोहरा छाया
जयपुर, सोमवार, 09 जनवरी 2023। राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में छिटपुट स्थानों पर शीतलहर जारी है और घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में जयपुर और बीकानेर संभाग में तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी। जोधपुर और उदयपुर संभाग में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। रविवार की रात करौली और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.2 और 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसी तरह न्यूनतम तापमान चूरू में 3.8 डिग्री, अलवर में 4 डिग्री, संगरिया में 4.7 डिग्री, धौलपुर में 4.8 डिग्री, पिलानी में 5.1 डिग्री, अंता में 5.2, बीकानेर और श्रीगंगानगर में 5.3 डिग्री रहा। वहीं, चित्तौड़गढ़ में 6.9 डिग्री, सीकर, नागौर में 7.6 और भीलवाड़ा में 7.8 डिग्री रहा। राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25.6 डिग्री और 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने से लोगों को भीषण शीतलहर, घने कोहरे और ठंड से राहत मिलने के आसार हैं।
Similar Post
-
स्पाइसजेट को तीन इंजन बंद करने के आदेश में हस्तक्षेप से उच्च न्यायालय का इनकार
नई दिल्ली, बुधवार, 11 सितम्बर 2024। दिल्ली उच्च न्यायालय ने विम ...
-
हरियाणा : ‘आप’ ने जुलाना विधानसभा सीट से पहलवान कविता दलाल को चुनाव मैदान में उतारा
जींद, बुधवार, 11 सितम्बर 2024। आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी हरिया ...
-
विकास मंत्रालय ने तीन राज्यों में सड़कों के निर्माण को दी मंजूरी
नई दिल्ली, बुधवार, 11 सितम्बर 2024। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ब ...