जोधपुर प्रेस क्लब (रजि.) के चुनाव सम्पन्न

- जितेंद्र खंडेलवाल अध्यक्ष, मोईनुल हक़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह सांजू महासचिव व मधु भाई रामदेव कोषध्यक्ष चुने गए
- जबरदस्त उत्साह के बीच पत्रकारों ने पदाधिकारियों का फूल मालाओं से किया भव्य अभिनन्दन
जोधपुर, रविवार, 08 जनवरी 2023। जोधपुर प्रेस क्लब (रजि.) के प्रतिष्ठा पूर्णचुनाव रविवार को सम्पन्न हुए। प्रत्यक्ष प्रणाली से हुए इस चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र खंडेलवाल अध्यक्ष चुने गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डॉ. सैयद मोईनुल हक़ विजयी हुए। मंत्री (महासचिव) पद पर राजेन्द्र सिंह सांजू व कोषाध्यक्ष पद पर मधु भाई रामदेव निर्वाचित हुए। इसी तरह श्रेयांश भंसाली, सतीश हेड़ाऊ, सुमन विश्वास, लक्ष्मण मोतीवाल, नवीन दत्त व सैयद जुनैद कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। शास्त्री नगर स्थित सिद्धार्थ पैलेस में आयोजित इस चुनाव में सेवानिवृत्त उपनिदेशक (सूचना एवं जनसंपर्क) डॉ. मोहन लाल गुप्ता ने चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी निभाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र खंडेलवाल ने डॉ. के. आर. गोदारा, सुभाष सिंह व शेख रईस अहमद को उपाध्यक्ष मनोनीत किया।
इसी तरह विजय कल्ला, जितेंद्र डूडी व शिव प्रकाश (लोहावट) को सयुंक्त महासचिव सचिव मनोनीत किया गया। इसी प्रकार अशोक मेघवाल (फलोदी), नावेद मोदी, आर. एस. थापा, जमील अंसारी व हितेश सागर को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया। निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल गुप्ता ने इस अवसर पर सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पत्रकारों के आपसी समन्वय की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ हैं। उन्होंने सद्भाव के जरिए काम करने का आह्वान किया। चुनाव के तत्काल बाद निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर पत्रकार साथियों में जबरदस्त उत्साह था। सभी पत्रकार साथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लाद दिया।


Similar Post
-
जैतारण विधानसभा क्षेत्र के 38 गांवों में जवाई बांध पेयजल परियोजना से आपूर्ति मई माह से प्रस्तावित- जोशी
जयपुर, सोमवार, 30 जनवरी 2023। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ...
-
गहलोत ने रफीक खान के वालिद छोटू खान के इंतकाल पर जताया दुख
जयपुर, मंगलवार, 17 जनवरी 2023। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहल ...
-
आरसीडीएफ ने रचा इतिहास : सरस का दुग्ध संकलन 50 लाख लीटर के पार
जयपुर, गुरुवार, 12 जनवरी 2023। एक ही दिन में रिकार्ड 50 लाख लीटर से ...