हिमाचल विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र कल से

शिमला, मंगलवार, 03 जनवरी 2023। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र कल से धर्मशाला के तपोवन में शुरू होने जा रहा है। सत्र कल से छह जनवरी तक चलेगा जिसमें तीन बैठकें रखी गई हैं। पहले पहले दिन ज्वाली से विधायक एवं प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद सभी विधायकों का विधिवत सेवाकाल शुरू होगा। सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव होगा।
स्पीकर चुनने की प्रक्रिया प्रोटेम स्पीकर की अगुवाई में पूरी की जाएगी। स्पीकर के चयन के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ऑर्लेकर का अभिभाषण होगा। तीसरे और अंतिम दिन अभिभाषण पर चर्चा और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू जवाब देंगे। सत्र से पहले कांग्रेस -भाजपा ने आज शाम सात बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें सत्र को लेकर दोनों दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार करेंगे।
भाजपा विधायक दल की बैठक सर्किल हाउस और कांग्रेस विधायक दल की बैठक धर्मशाला के निजी होटल में रखी गई है। सत्र के पहले ही दिन भाजपा कैबिनेट विस्तार में देरी और दफ्तर बंद करने के मसले को उठाने का प्रयास कर सकती है। सत्र की अवधि कम होने की वजह से विपक्ष को इसके लिए ज्यादा वक्त नहीं मिल पाएगा।


Similar Post
-
मिराज का पूरा फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर मिला, सुखोई का आधा
मुरैना, रविवार, 29 जनवरी 2023। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक ...
-
एनआईए ने अदालत के आदेश पर हुर्रियत कांफ्रेंस का दफ्तर कुर्क किया
श्रीनगर, रविवार, 29 जनवरी 2023। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए ...
-
केंद्र दिल्ली को 1300 एमजीडी पानी मुहैया कराए तो 24 घंटे जलापूर्ति करेंगे: केजरीवाल
नई दिल्ली, रविवार, 29 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल न ...