CBSE ने जारी की डेटशीट, जानिए कब-कब है परीक्षा?

img

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2022-2023 के शैक्षणिक सत्र के बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से आरम्भ होंगी एवं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 02 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी। 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक चलेंगी। छात्र बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट:-

  • स्टेप 1: डेटशीट जारी होने के पश्चात् सबसे पहले CBSE के ऑफिशियल पोर्टल cbse.gov.in पर जाएं। 
  • स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट का पीडीएफ लिंक मिलेगा। 
  • स्टेप 3: छात्र 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट पर क्लिक करके इसे चेक एवं डाउनलोड कर सकेंगे। 
  • स्टेप 4: छात्र डेटशीट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास भी रख सकेंगे।

कब-कब परीक्षा:-

  • सेकेंडरी स्कूल की डेटशीट जारी डेटशीट के अनुसार, CBSE की 10वीं कक्षा के लिए 16 फरवरी को रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, टूरिजम, एग्रीकल्चर, बैंकिंग एंड इन्श्योरेंस, 17 फरवरी को हिंदुस्तानी म्यूजिक, अकाउंटेंसी, 20 फरवरी को लैंग्वेज, 27 फरवरी को इंग्लिश, 4 मार्च को साइंस, 6 मार्च को होम साइंस, 9 मार्च को बिजनेस एलिमेंट्स, 11 मार्च को संस्कृत, 13 मार्च को कम्प्यूटर, आईटी, एआई, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी एवं 21 मार्च को मैथ्स का पेपर होगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement