राशन डीलरों की समस्या का जल्द होगा समाधान - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

img

  • राशन डीलर समन्वय समिति ने सौंपा मांग पत्र

जयपुर, सोमवार, 26 दिसम्बर 2022। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राशन डीलरों की सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाई जाएगी। श्री खाचरियावास ने यह बात सोमवार को शासन सचिवालय में मांग पत्र लेकर पहुंचे राशन डीलर समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल से वार्तालाप के बाद कही। इस दौरान समिति की ओर से कैबिनेट मंत्री श्री खाचरियावास को दो सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। इसमें राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत डीलरों को नियमितीकरण कर सम्मिलित करने तथा 55 वर्ष से अधिक आयु के राशन डीलरों को स्वेच्छा से लाइसेंस हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति शामिल थी। उक्त मांगों पर श्री खाचरियावास ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनके जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like