राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर सूचना केन्द्र में लगी आकर्षक प्रदर्शनी

img

  • जिला दर्शन एवं विकास पुस्तिका का किया विमोचन

जयपुर, शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2022। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग और नीति निर्धारण प्रकोष्ठ तथा श्री गंगानगर जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल, गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री भवानी सिंह देथा, जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी, पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा, सीईओ जिला परिषद श्री मुहम्मद जुनैद, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक ने आयोजित प्रदर्शनी का रिबन काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। अवसर पर जिला दर्शन एवं विकास पुस्तिका ’सबका सम्मान आगे बढ़ता राजस्थान’ का भी विमोचन किया।

सूचना केन्द्र में आयोजित इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के चार वर्ष की उपलब्धियों को आकर्षक रंगीन चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। जिले में हुए विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों के साथ-साथ फ्लैगशिप कार्यक्रमों को भी प्रमुखता से दिखाया गया है। प्रदर्शनी में राजकीय मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, इंदिरा रसोई, सड़कों का विकास इत्यादि को रंगीन चित्रों के माध्यम से दिखाया गया । जिला दर्शन एवं विकास पुस्तिका में श्रीगंगानगर जिले में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के तहत हुए विकास कार्यों को दर्शाया गया है। श्रीगंगानगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, सड़कों का विकास, जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया है।  

विकास पुस्तिका में जिला मुख्यालय पर 325 करोड़ रूपए की लागत से बने मेडिकल कॉलेज, 100 करोड़ रूपए से अधिक की राशि से बना कृषि महाविद्यालय को प्रमुखता से दर्शाया गया है। नर्सिंग कॉलेज की शुरूआत के साथ-साथ जिला चिकित्सालय में 240 बेड का नये बनने वाले चिकित्सा भवन, का उल्लेख किया गया है।  श्रीगंगानगर शहर में प्रवेश करने वाली प्रमुख सड़कों के अलावा शहर में बन रही सड़कों के विकास को भी अंकित किया गया है। श्री गंगानगर नगर विकास न्यास द्वारा जारी पट्टे, सादुलशहर में उप जिला चिकित्सालय, करणपुर में न्यायालय भवन, पदमपुर से 32 एमएल सड़क सहित चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, स्थानीय निकाय सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति को आकर्षक चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement