पशु चिकित्सा अधिकारी बनने का शानदार मौका, ये लोग कर सकेंगे आवेदन

वेटरनरी साइंस एवं एनिमल हसबेंडरी की डिग्री लिए हैं तो वेटरनरी ऑफिसर (पशु चिकित्सा अधिकारी) बन सकते हैं. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह भर्ती पश्चिम बंगाल के अंतर्गत डायरेक्ट्रेट ऑफ एनिमल रिसोर्स एंड एनिमल हेल्थ के अंतर्गत आने वाले एनिमल हसबेंडरी एंड वेटरनरी सर्विसेज में होगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग के पोर्टल wbpsc.gov.in पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी आरम्भ नहीं हुई है. वेटरनरी ऑफिसर भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन 19 दिसंबर को जारी किया जाएगा. शॉर्ट नोटिस में दी गई जानकारी के मुताबिक, वेटरनरी ऑफिसर की कुल 158 वैकेंसी है.
वेतनमान:-
वेतनमान- 15600-42000 रुपये प्रति माह
ग्रेड पे- 5400 रुपये
पे बैंड- 4A
ग्रॉस मन्थली सैलरी- 65000-70000 रुपये प्रति माह
आवश्यक शैक्षिक योग्यता:-
– वेटरनरी साइंस एवं एनिमल हसबेंडरी (B. V. Sc. & A.H.) या वेटरनरी साइंस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही राज्य के वेटरनरी काउंसिल में या नेशनल लेवल की वेटनरी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन. साथ ही नेपाली या बंगाली भाषा की नॉलेज होनी चाहिए.
आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 36 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी.
आवेदन शुल्क:-
जनरल और ओबीसी- 210 रुपये
एससी और एसटी- आवेदन फ्री


Similar Post
-
कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षायें शुरु
लखनऊ, सोमवार, 24 फ़रवरी 2025। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के बीच ...
-
राजस्थान सहकारी बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की तिथि की घोषित
- मार्च एवं अप्रेल माह में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होंगी परीक् ...
-
संविदा कर्मियों की होगी भर्ती
बरेली रीजन में रोडवेज के ड्राइवरों की कमी बनी हुई है। इसकी वजह से लं ...