दिल्ली सरकार खुले में कूड़ा जलाने के खिलाफ 10 दिवसीय अभियान चलाएगी : गोपाल राय

नई दिल्ली, मंगलवार, 20 दिसम्बर 2022। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों को बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी में खुले में कूड़ा जलाने के खिलाफ 10 दिवसीय विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गयी और शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 410 दर्ज किया गया था। राय ने ट्वीट किया, बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर अधिकारियों को अगले 10 दिन ‘एंटी ओपन बर्निंग स्पेशल कैम्पेन चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, दिल्ली नगर निगम, राजस्व विभाग और अन्य सरकारी एजेंसियों के 611 दल जमीनी स्तर पर कार्रवाई करेंगे। मंत्री ने सभी एजेंसियों और दिल्ली की सभी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से रात को ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों तथा सुरक्षा गार्ड को हीटर उपलब्ध कराने की भी अपील की।


Similar Post
-
दिल्ली में ‘वय वंदना योजना’ के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
नई दिल्ली, सोमवार, 28 अप्रैल 2025। दिल्ली सरकार ने सोमवार को ‘आ ...
-
मणिपुर के इंफाल में दो उग्रवादी गिरफ्तार
इंफाल, सोमवार, 28 अप्रैल 2025। मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले से प् ...
-
झारखंड उच्च न्यायालय ने रिम्स निदेशक को हटाए जाने के आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया
रांची, सोमवार, 28 अप्रैल 2025। झारखंड उच्च न्यायालय में राजेंद् ...