हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना वायरस से संक्रमित, विधानसभा सत्र स्थगित

img

शिमला, सोमवार, 19 दिसम्बर 2022। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम था, लेकिन अब बैठक स्थगित कर दी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि सुक्खू प्रधानमंत्री से मिलने से पहले अनिवार्य नियमित जांच के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार से धर्मशाला में होने वाला हिमाचल विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र स्थगित कर दिया गया है और सुक्खू के स्वास्थ्य के आधार पर पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

तीन दिनों के कार्यक्रम में 14वीं विधानसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाना, विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव और राज्यपाल का अभिभाषण शामिल था। साथ ही विधानसभा सत्र के बाद अपेक्षित मंत्रिमंडल विस्तार में भी देरी हो सकती है। धर्मशाला में बुधवार को होने वाली आभार प्रकट रैली को भी स्थगित कर दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री में कोई लक्षण नहीं है और एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है तथा उनके सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की तीन-चार दिन बाद फिर जांच की जाएगी।

सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह और राज्य के अन्य 38 नवनिर्वाचित विधायक 16 दिसंबर को राजस्थान में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। सुक्खू ने नयी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कांग्रेस के कई नेताओं से मुलाकात की।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement