चीन से तनाव के बीच भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ आईएनएस 'मोर्मूगाओ'

मुंबई, रविवार, 18 दिसम्बर 2022। चीन से तनाव के बीच स्वदेश निर्मित मिसाइल विध्वंसक ‘मोर्मूगाओ’ को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार इस मौके पर मौजूद रहे। युद्धपोत के मिलने से भारतीय नौसेना की ताकत में काफी इजाफा हुआ है। इसे मुंबई में स्थित नेवी के डॉकयार्ड में तैनात किया गया है। इस विध्वंसक युद्धपोत से भारतीय नौसेना की हिंद महासागर में पहुंच बढ़ेगी और देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा काफी मजबूत होगी। आईएनएस मोरमुगाओ का नाम गोवा के ऐतिहासिक बंदरगाह शहर के नाम पर रखा गया है।
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, "स्वदेशी युद्धपोत निर्माण के इतिहास में आज का दिन एक और मील का पत्थर है क्योंकि हम विध्वंसक मोरमुगाओ को चालू कर रहे हैं। इसके सहयोगी जहाज विशाखापत्तनम को एक साल पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।" नौसेना प्रमुख ने कहा, "यह उपलब्धि पिछले दशक में युद्धपोत डिजाइन और निर्माण क्षमता में हमारी ओर से उठाए गए बड़े कदमों का संकेत है। नौसेना में शहरों के नाम पर जहाजों के नामकरण की परंपरा रही है, जो दोनों के बीच एक स्थायी संबंध स्थापित करता है।"


Similar Post
-
मद्रास हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
नई दिल्ली, मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार ...
-
ममता बनर्जी को अडाणी मुद्दे पर चुप्पी साधे रहने के मिले होंगे निर्देश : अधीर
कोलकाता, मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर ...
-
बीस सूत्री कार्यक्रम- जालौर और सिरोही में जिला प्रथम स्तरीय समितियों में सदस्य मनोनीत
जयपुर, मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023। राज्य सरकार द्वारा आज्ञा जारी क ...