शहर में वायु गुणवत्ता अब भी ‘खराब’ श्रेणी में
नई दिल्ली, शुक्रवार, 09 दिसम्बर 2022। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही, जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री कम रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। मौसम कार्यालय ने पूरे दिन मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।
न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 85 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 310 रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है। केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण विरोधी कार्य योजना के चरण 3 के तहत गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध सहित कई अन्य प्रतिबंधों को हटाने का आदेश दिया।
Similar Post
-
दिल्ली में अस्पताल की चौथी मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग, मौत
नई दिल्ली, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। दिल्ली के द्वारका स्थित एक न ...
-
बंगाल के कनिष्ठ चिकित्सकों का धरना जारी
कोलकाता, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। कनिष्ठ चिकित्सकों ने सरकारी आ ...
-
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री बैरवा के बेटे पर यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए 7,000 का जुर्माना
जयपुर, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। परिवहन विभाग ने उपमुख्यमंत्री प ...