कांग्रेस का बिजली उपभोक्ताओं को करोड़ों रुपए का चूना लगाने का आरोप
भोपाल, बुधवार, 07 दिसम्बर 2022। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राज्य की बिजली कंपनी के अधिकारियों पर एक निजी कंपनी के साथ मिलकर बिजली उपभोक्ताओं को करोड़ों रुपए का चूना लगाने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जेपी धनोपिया और मप्र कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने आज संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और एक निजी कंपनी ने मिलीभगत करके प्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा जारी किये जाने वाले बिलों की राशि विद्युत उपभोक्ताओं से एकत्रित की तथा अपनी स्वयं की रसीद कंपनी के नाम से जारी कर करोडों रूपया स्वयं के बैंक खातों में जमा करा लिया।
उस राशि में से कुछ अंतिम तिथि में विभाग को जमा कराई और जो पैसा जानबूझ कर जमा नहीं किया गया वह उपभोक्ता के अगले महीने के बिल में जुड़ कर आया। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ताओं द्वारा जब बिल का भुगतान किया गया तो उन्हें मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के स्थान पर उस निजी कंपनी के नाम से रसीद प्राप्त हुई। शिकायतकर्ताओं में से कुछ के बिलों में 3-3 माह तक बकाया रकम जुड़कर आई है। इस प्रकार निजी कंपनी के संचालकों द्वारा शिकायतकर्ताओं जैसे कई लोगों का बिल का पैसा प्राप्त कर स्वयं के नाम से अपने खाते में प्राप्त कर लिया गया।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...