बहुराज्यीय सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पेश
नई दिल्ली, बुधवार, 07 दिसम्बर 2022। लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के भारी विरोध के बीच अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा सदन की राय लेने के बाद सहकारिता राज्य मंत्री बी एल बर्मा ने बहुराज्यीय सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक 2022 बुधवार को सदन में पेश किया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने विधेयक का विरोध किया और कहा कि यह राज्यों का विषय है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को लाकर केंद्र सरकार राज्यों के मामलों में हस्तक्षेप करना चाहती है। उनका कहना था कि यह राज्यों का विषय है और इस विधेयक को बनाते समय राज्यों को विश्वास में लाया जाना चाहिए था।
उन्होंने आरोप लगाया कि विधेयक को लाकर सरकार राज्यों के कोपरेटिव से जुड़े अधिकारों पर हस्तक्षेप करना चाहती है। कांग्रेस के मनीष चौधरी तथा आरएसपी के के प्रेमचंद्रन ने भी विधेयक को नियमों के विरुद्ध बताते हुए इसका विरोध किया और कहा कि इसे सदन में लाने से पहले स्थायी समिति में भेजा जाना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि यह असंवैधानिक है और सहकारी समितियों के विरुद्ध है। उनका कहना था कि विधेयक संशोधन के लिए 2011 में भी लाया गया था लेकिन राज्यों के अधिकारों कों देखते हुए इसे खत्म किया गया था। द्रमुक के टी आर बालू ने भी विधेयक का विरोध किया और कहा कि यह विधेयक नियमों के विरुद्ध है। वर्मा ने विधेयक को लाने को समय की जरूरत बताते हुए विपक्षी सदस्यों के राज्यों के मामले में हस्तक्षेप के आरोप को खारिज किया और कहा कि यह राज्यों के अधिकारों पर हमला है। उनका कहना था कि यह विधेयक सहकारिता के सिद्धांत के अनुसार है। बाद में अध्यक्ष ने सदन की बहुमत की राय के आधार पर विधेयक को पुरस्थापित कर दिया।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...