लोकतंत्र के पर्व पर बढ़-चढ़कर मतदान करें, नया कीर्तिमान बनायें: राजीव कुमार

img

नई दिल्ली, गुरुवार, 01 दिसम्बर 2022। गुजरात विधानसभा के पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह शुरू होने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मतदान का नया कीर्तिमान स्थापित करने का आग्रह किया। कुमार ने कहा, ''गुजरात आज लोकतंत्र का पर्व मना रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व पर मतदाता अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मतदान का नया कीर्तिमान स्थापित करें। निर्वाचन आयोग के ओर से मैं गुजरात के 4.90 करोड़ लोगों से आज और पांच दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करता हूँ।

उन्हाेंने कहा, ''गुजरात में चार लाख से अधिक पीडब्ल्यूडी और 9.8 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं। हम इन सभी नागरिकों को हरसंभव सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में गुजरात विधानसभा के लिए पीडब्ल्यूडी और सौ वर्ष से अधिक के 10 हजार से अधिक मतदाता मतदान करेंगे जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कुमार ने कहा, ''दरअसल आयोग ने 182 मतदान केन्द्रों को प्रबंधन हमारे पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों को दिया है और इन बूथों पर वह ही आपको वोट डलवायेंगे, जो उनकी सशक्तिकरण का प्रयास है। इसी तरह 1274 बूथ पर सभी महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी और वे आपको वोट डलवायेंगी। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि राज्य विधानसभा चुनाव में अब की बार 4.77 लाख युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन सभी में 3.03 लाख से अधिक युवा मतदाताओं को जोड़ा गया है। मैं सभी युवा मतदाताओं से पुरजोर ढंग से मतदान करने की अपील करता हूं।

कुमार ने युवा मतदाताओं से कहा, ''मतदान करते समय बटन उसी तरह से दबायें जिस तरह से आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर बात करते के लिए अपने मोबाइल फाेन का बटन दबाकर बात करते हैं। युवा मतदाताओं का प्रेरित करने के लिए पहली बार 33 मतदान केन्द्रों का प्रबंधन पूरी तरह से युवा मतदान दलों से किया जाएगा। ये वे कर्मी हैं जो हाल ही में नियुक्त किए गए हैं। ये सभी 33 मतदान केन्द्रों में आपका स्वागत करेंगे और मतदान करवायेंगे। उन्होंने कहा कि वह गुजरात के सभी मतदाताओं से मतदान करने के लिए आगे आने का आग्रह करते हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं, जहां 75 फीसदी मतदान करने का रिकॉर्ड बना है। उन्होंने कहा कि अब गुजरात की बारी है और लोकतंत्र के पर्व में हिमाचल प्रदेश की तरह गुजरात में अधिक से अधिक मतदाता मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर एक नया रिकॉर्ड बनाएं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement