62 लघु पेयजल योजनाएं स्वीकृत, 167 गांवों में खर्च होंगे 521 करोड़ रूपए
जयपुर, सोमवार, 28 नवंबर 2022। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग एवं उनके दिशा-निर्देशों के बाद प्रदेश जल जीवन मिशन में तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। जेजेएम के तहत वृहद एवं लघु पेयजल परियोजनाओं (ओटीएमपी) ने गति पकड़ी है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने हाल ही में 167 गांवों के लिए 521.03 करोड़ रूपए की 62 ओटीएमपी की मंजूरी दी है। इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में 62 हजार 930 हर घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे।
इसमें सर्वाधिक 142.26 करोड़ रूपए की 19 ओटीएमपी डूंगरपुर जिले के लिए स्वीकृत की गई हैं। इन लघु योजनाओं के माध्यम से डूंगरपुर जिले के 19 गांवों में 16 हजार 10 जल कनेक्शन दिए जाएंगे। दूसरे नम्बर पर उदयपुर जिला है जहां 137.30 करोड़ रूपए की 15 ओटीएमपी स्वीकृत की गई हैं। इन लघु योजनाओं के माध्यम से उदयपुर जिले के 62 गांवों में 18 हजार 820 जल कनेक्शन दिए जाएंगे। इसी प्रकार धौलपुर जिले में 77.30 करोड़ रूपए की 3 ओटीएमपी के माध्यम से 31 गांवों में 5 हजार 217 जल कनेक्शन दिए जाएंगे। सिरोही जिले में 31.29 करोड़ की 5 ओटीएमपी स्कीम के माध्यम से 18 गांवों में 4 हजार 257 जल कनेक्शन, सीकर जिले में 49.81 करोड़ की 8 ओटीएमपी स्कीम से 8 गांवों में 7 हजार 900 जल कनेक्शन, प्रतापगढ़ में 25.56 करोड़ की 4 ओटीएमपी स्कीम से 4 गांवों में 3 हजार 394 जल कनेक्शन, श्रीगंगानगर जिले में 21.01 करोड़ की 2 ओटीएमपी स्कीम से 17 गांवों में 1095 जल कनेक्शन, अलवर में 12.60 करोड़ की 2 ओटीएमपी स्कीम से 2 गांवों में 2 हजार 62 जल कनेक्शन, सवाई माधोपुर में 7.78 करोड़ रूपए की एक ओटीएमपी स्कीम से 2 गांवों में 1982 जल कनेक्शन एवं चितौड़गढ़ जिले में 5.27 करोड़ रूपए की एक ओटीएमपी स्कीम से 2 गांवों में 690 जल कनेक्शन दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अभी तक 30 लाख 80 हजार ग्रामीण घरों में जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सर्वाधिक जल कनेक्शन नागौर, राजसमंद एवं हनुमानगढ़ में हुए हैं। विभाग द्वारा कुल स्वीकृत 134 वृहद परियोजनाओं में से 86 परियोजनाओं के तहत 9234 गांवों में 22.21 लाख जल संबंधों के लिए 10 हजार 835 करोड रूपए के कार्यादेश जारी हो चुके हैं। अन्य योजनाओं (ओटीएमपी) में 14,793 गांवों में 35.26 लाख जल संबंधों के लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं। इनमें से 27.08 लाख जल कनेक्शन के लिए कार्यादेश भी जारी कर दिए गए हैं।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...