घर में पैसों का लगातार हो रहा हैं नुकसान तो करें ये खास उपाय

यदि आपके घर में पैसों का लगातार नुकसान हो रहा हो, घर में पैसा नहीं रुक रहा हो या फिर दरिद्रता बढ रही हो, व्यावसाय में लगातार हानि हो रही हो तो हिम्मत ना हारें। धार्मिक ग्रंथों में ऐसे कई उपाय सुझाए गए हैं जिन्हें अपनाकर हम अच्छा जीवन जी सकते हैं-
- रात को सोते समय सर के पास एक लोटे में दूध भरकर रखें। सुबह ये दूध बबूल की जड़ में चढ़ा दें। इससे बुरी नज़र की वजह से हो रही धन हानि रूकती है, धन लाभ होता हैं।
- रोज़ गणेशजी की पूजा करते समय दूर्वा जरूर चढ़ाएं। साथ ही, श्री गणेशाय नमः का जप कम से कम 108 बार करें। इस उपाय से हानि रूकती है और सुख-समृद्धि बढ़ती है।
- गुरुवार को शिवलिंग पर हल्दी की गांठ चढ़ाएं। इस उपाय से भाग्य की बाधाएं दूर होती है और धन लाभ होता है।
- अगर आप शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाते है जिससे घर में सुख-समृद्धि आत है, लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि शाम को तुलसी को न छूना चाहिए न इसकी पत्ती तोड़नी चाहिए और न ही तुलसी पर जल चढाना चाहिए।
- शास्त्रों के अनुसार शाम के समय घर की साफ-सफाई नही करनी चाहिए न ही घर का कूड़ा शाम को बाहर फेकना चाहिए, ऐसा करने से आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाएगी जिससे आपके घर में दरिद्रता का वास हो जाएगा। इसलिए शाम होने से पहले घर को साफ कर लेना चाहिए।


Similar Post
-
पाएं कर्ज से छुटकारा: आर्थिक स्थिरता के लिए अपनाएं ये सरल उपाय
आज के समय में आर्थिक अस्थिरता और बढ़ते खर्चों के कारण कई लोग कर्ज के ...
-
वास्तु शास्त्र के इन उपायों से दूर हो सकती है मनमुटाव की स्थिति, परिजनों में बढ़ेगा प्रेम
हर परिवार की सोच यह होती है कि उसके यहाँ पर किसी प्रकार की कोई कलह या ...
-
इस दिशा में भूलकर भी न रखें झाडू, घर में आती है दरिद्रता
फेंगशुई में घर की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए साफ-सफाई रखना बेहद म ...