Oppo Reno 9 और Reno 9 Pro लॉन्च

img

Oppo ने चीनी बाजार में Oppo Reno 9 सीरीज फोन को लॉन्च कर दिया है। Oppo Reno 8 सीरीज का अपग्रेड मार्केट में नए डिजाइन के साथ आया है। इस लाइनअप में Oppo Reno 9, Oppo Reno 9 Pro और Oppo Reno 9 Pro Plus शामिल हैं। आइए ओप्पो के इन स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं। हालांकि ये तीनों ही फोन एक जैसे लगता हैं, लेकिन इनमें स्पेसिफिकेशंस के मामले में अंतर है। यहां हम आपको इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं।

Oppo Reno 9 और Oppo Reno 9 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Oppo Reno 9 और Reno 9 Pro में 6.7 इंच की सेंटर्ड पंच होल कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 394 PPI,120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। Reno 9 में Qualcomm Snapdragon 778G SoC दिया गया है। वहीं प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 8100-Max चिपसेट दिया गया है।
  • स्टोरेज की बात करें तो दोनों में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। कलर ऑप्शन के लिए यह Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इन दोनों में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं Reno 9 में 64MP का पहला कैमरा, 2MP का दूसरा कैमरा है। इसके अलावा Reno 9 Pro में 50MP का पहला कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रैफाइट कूलिंग सिस्टम और इंफार्रेड सेसंर आता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बता दें कि कुछ दिनों पर ओप्पो रेनो 9 की फोटो लीक हुई थी।

Oppo Reno 9 और Oppo Reno 9 Pro की कीमत और उपलब्धता

Oppo Reno 9 की कीमत:

  • कीमत की बात करें तो Oppo Reno 8 के अपग्रेड वर्जन Oppo Reno 9 के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥2,499 यानी कि 28,575 रुपये है। वहीं 12GB + 256GB के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट ¥2,699 यानी कि 30,883 रुपये में उपलब्ध है। वहीं 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥2,999 यानी कि 34,309 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Oppo Reno 9 Pro की कीमत:

  • Oppo Reno 9 Pro के 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को ¥3,499 यानी कि 40,032 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट ¥43,464 यानी कि रुपये में मिल रहा है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो ये स्मार्टफोन Bright Moon Black, Tomorrow Gold और Slightly Drunken कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो ये स्मार्टफोन 2 दिसंबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं अन्य मार्केट में कब आएंगे फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Similar Post

  • img

    Vivo T3 5G लॉन्च

    Vivo ने भारतीय बाजार में मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo T3 5G लॉन्च किया है। यह नया ...

  • img

    Vivo T3 हुआ लॉन्च

    Vivo ने भारतीय बाजार में Vivo T3 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया बजट स्मार्ट ...

  • img

    Honor Watch GS 4, Honor Band 9 हुई लॉन्च

    Honor Watch GS 4 को Honor Band 9 के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। ये स्मार्ट वियरेबल् ...

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement