सीवी आनंद बोस ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में ली शपथ
कोलकाता, बुधवार, 23 नवंबर 2022। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) पूर्व अधिकारी सीवी आनंद बोस ने बुधवार को कोलकाता के राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके कुछ कैबिनेट मंत्री और सरकार के शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी, राज्य विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी और वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस भी शामिल हुए। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी हालांकि इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए बोस आईएएस के 1977 बैच के केरल कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उन्हें 17 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के तौर पर नामित किया गया था। बोस की नियुक्ति ला गणेशन के स्थान पर की गई है। श्री जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति बनने के बाद मणिपुर के राज्यपाल श्री गणेशन अतिरिक्त प्रभार के रूप में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की भूमिका निभा रहे थे।
Similar Post
-
सीआईसी में सूचना आयुक्त पद के आवेदकों में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, पत्रकार, रक्षा अधिकारी शामिल
नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (ड ...
-
पाली सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत
जयपुर, बुधवार, 20 नवंबर 2024। राजस्थान में पाली जिले के रोहट थान ...
-
दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द रात, प्रदूषण चरम पर
नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। दिल्ली में बुधवार को भी जहरीली ...