सीवी आनंद बोस ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में ली शपथ

कोलकाता, बुधवार, 23 नवंबर 2022। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) पूर्व अधिकारी सीवी आनंद बोस ने बुधवार को कोलकाता के राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके कुछ कैबिनेट मंत्री और सरकार के शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी, राज्य विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी और वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस भी शामिल हुए। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी हालांकि इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए बोस आईएएस के 1977 बैच के केरल कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उन्हें 17 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के तौर पर नामित किया गया था। बोस की नियुक्ति ला गणेशन के स्थान पर की गई है। श्री जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति बनने के बाद मणिपुर के राज्यपाल श्री गणेशन अतिरिक्त प्रभार के रूप में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की भूमिका निभा रहे थे।


Similar Post
-
हिमाचल सरकार बारिश से प्रभावित क्षेत्रों को दो-दो करोड़ रुपये देगी
शिमला, रविवार, 13 जुलाई 2025। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत् ...
-
अमरनाथ यात्रा: जम्मू आधार शिविर से 7,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
जम्मू, रविवार, 13 जुलाई 2025। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अम ...
-
जम्मू-कश्मीर के नेताओं को नज़रबंद किया गया
श्रीनगर, रविवार, 13 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशन ...