बैठक में प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में भागीदारी निभाने के लिए बनाई रणनीति

जसवन्तपुरा, (जेठाराम गोयल), सोमवार, 21 नवंबर 2022। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा जसवंतपुरा की कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक कस्बे के स्थानीय राउमावि में ब्लॉक अध्यक्ष जसा राम विरास की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संगठन के उपशाखा मंत्री जयंतीलाल सैन ने बताया की बैठक में 25 व 26 नवंबर 2022 को केकड़ी जिला अजमेर में आयोजित प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में भागीदारी निभाने हेतू रणनीति बनाकर उपशाखा जसवंतपुरा से 50 शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित की गई।
बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से मंथन किया गया एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबंधित 6 डी की लंबित समस्याओं का समाधान करने, चयनित वेतनमान स्थायीकरण योग्यता अभिवृद्धि के बकाया प्रकरणों का समाधान करने, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबंधित समस्याओं के निराकरण बाबत विचार विमर्श किया गया। साथ ही सीबीईओ से संगठन प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने का निर्णय लिया गया बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों एवं सदस्यता अभियान पर चर्चा कर रसीद बुकों का संग्रह किया गया। बैठक में जिला शैक्षिक सम्मेलन के आयोजन की समीक्षा की गई एवं भामाशाह द्वारा प्रत्येक शिक्षक को स्मृति चिन्ह के रूप में घड़ी देने पर निर्णय लिया गया। भाग लेने वाले समस्त शिक्षकों को स्मृति चिन्ह दिया जाए इसको लेकर जिला कार्यकारिणी को सूचित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन के 3 सदस्यों को सदस्यता दिलवाई गई। जिसमें खेमाराम राजपुरा, गिरधारी लाल पावली व पुरुषोत्तम कुमार जाविया संगठन में तन मन और धन से सहयोग करने का संकल्प लिया गया।
बैठक का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय जसवंतपुरा करने पर संगठन के जिला प्रतिनिधि फतेह कुमार ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। बैठक में संगठन के मुख्य महामंत्री पूनमचंद विश्नोई ने प्रदेश स्तरीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष जसाराम विरासत ने ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा पिछले दिनों किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री डूंगर सिंह काबावत नए प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में लक्ष्य अनुरूप उपस्थित होने का संकल्प व्यक्त किया।
जिला सभा अध्यक्ष कालाराम पहाडिय़ा ने पैराटीचर एवं शिक्षा कर्मियों को स्थाई करने का मुद्दा सदन के समक्ष उठाकर के प्रदेश कार्यकारिणी से इस पर त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य नारायण लाल पुनक आज के इस युग में संगठन की महत्ता पर प्रकाश डाला बैठक को संबोधित करते हुए हिंगलाज दान चारण, लक्ष्मण सिंह परमार, बाबूलाल बोसीर, दशरथ कुमार, मोहम्मद असलम, किशन लाल देवासी, खेमाराम, बाबूलाल प्रजापत सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधन दिया। बैठक कार्यवाही का संचालन मंत्री जयंतीलाल सेन द्वारा किया गया।


Similar Post
-
राज्यपाल श्री बागडे के समक्ष किया लोक कला का प्रदर्शन
- अलगोजा बजाने वाले कलाकार श्री रामनाथ चौधरी ने राज्यपाल से की ...
-
एनर्जी ट्रांजिशन की दिशा में स्वयं को बेहतर तरीके से तैयार करें विद्युत निगम - प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा
जयपुर, शनिवार, 28 जून 2025। प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री अजिताभ श ...
-
राज्यपाल की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मुलाकात
जयपुर, मंगलवार, 24 जून 2025। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे की मुंब ...