अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ माइंस विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही
- 24 घंटें में जयपुर वृत में 14 वाहनों सहित राज्य में 50 से अधिक वाहन जब्त
- एक गिरफ्तारी व एफआईआर दर्ज, 11 लाख से अधिक जुर्माना वसूल
- कानोता के पास हर्डी हरध्यानपुरा में बड़ी कार्यवाही, कंप्रेशर सहित वाहन जब्त
जयपुर, शनिवार, 12 नवंबर 2022। राज्य के माइंस विभाग द्वारा अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ 11 नवंबर को दोपहर से चलाए जा रहे तीन दिन के विशेष अभियान में पिछले 24 घंटों में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए खनिजों के अवैध परिवहन में लिप्त 50 से अधिक वाहन जब्त किए जा चुके हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं पीएचईडी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य में रात्रिकालीन गश्त के दौरान ही 25 से अधिक वाहनों को बजरी, मेसनरी स्टोन, क्वार्टज, ग्रीट, जिप्सम आदि का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है। जयपुर वृत में ही पिछले 24 घंटों में 2 कंप्रेसर सहित 15 से अधिक वाहन जब्त किया जा चुके हैं। एफआईआर के साथ ही एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।
एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दो दिन पहले 10 नवंबर को जयपुर में स्टोनमार्ट का उद्घाटन करते हुए जल्दी ही नई खनिज नीति, खनन श्रमिकों का सिलिकोसिस से बचाव, खनन कार्य में श्रमिकों के सुरक्षा उपाय और खनन क्षेत्र के लिए जल्द पर्यावरण स्वीकृति पर जोर दिया। मुख्यमंत्री श्री गहलोत के निर्देशों के क्रम में विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाते हुए तुरंत प्रभाव से तीन दिन का विशेष अभियान चलाने का निर्णय करते हुए राज्य भर में एक साथ कार्यवाही की जा रही है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार अवैध खनन गतिविधियों के प्रति गंभीर है और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए लगातार कार्यवाही की जा रही है। राज्य में अवैध खनन को रोकने के लिए ही नए खनिज ब्लॉक्स तैयार कर नीलामी की जा रही है। निदेशक माइंस श्री संदेश नायक ने बताया कि समूचे प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि उनके स्वयं के स्तर पर अभियान की कार्यवाही की मोनेटरिंग की जा रही है और अधिकारियों व संबंधित विभागों से समन्वय बनाया जा रहा है।
नायक ने बताया कि विभाग के अतिरिक्त निदेशकों श्री बीएस सोढ़ा, श्री महेश माथुर, श्री महावीर मीणा, श्री जयगुरुख्सानी सहित अधिकारियों द्वारा अपने अपने जोन में कार्यवाही को निर्देषित किया जा रहा है। मुख्यालय स्तर पर एसएमई सतर्कतता श्री योगेन्द्र सिंह सहवाल अधिकारियों से समन्वय व मोनेटरिंग कर रहे हैं। उदयपुर जोन के अतिरिक्त निदेशक श्री महेश माथुर ने बताया कि उदयपुर, राजसमंद और भीलवाड़ा में अवैध परिवहन के 12 वाहन की जब्ती और अवैध भण्डारण के एक प्रकरण में कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही 9 लाख 37 हजार 800 रु. जुर्माने के रुप में वसूले गए हैं।
जयपुर वृत के एसएमई श्री प्रताप मीणा ने बताया कि जयपुर के कानोता के पास हर्डी हरध्यानपुरा में बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 कंप्रेसर सहित वाहन जब्त किए गए है। एमई जयपुर श्री कृष्ण शर्मा और एमई सतर्कता श्री पुष्पेन्द्र व कार्मिकों के साथ कार्यवाही करते हुए जयपुर में चार वाहन जब्त किए गए है। अलवर में एक, कोटपुतली में 3, झुन्झुनूं में 3 व सीकर और नीम का थाना में एक एक वाहन अवैध खनिज परिवहन करते हुए जब्त किए गए है।
जोधपुर एसएमई डॉ. धमेन्द्र लोहार ने बताया कि वृत में 9 वाहन जब्त किए गए हैं और एक लाख एक हजार 750 रु. जुर्माने के वसूले गए हैं। रात्रिकालीन गश्त के दौरान उदयपुर एसएमई श्री एनएस शक्तावत एमई व एमई सतर्कता द्वारा कार्यवाही करते हुए फतेहनगर में दो वाहन जब्त किए गए हैं। हनुमानगढ़ में जिप्सम से भरे टेृक्टर को जब्त किया गया है वहीं सवाई माधोपुर में दो डंपर, सलूंबर में एक, श्रीगंगानगर में जिप्सम से भरा टेृलर, ब्यावर में एक, रासतसर में एक, जालौर में 2, जोधपुर में 3 वाहन, भीलवाड़ा व अन्य सथानों पर रात्रिकालीन गष्त के दौरान जब्त किए गए हैं। इससे पहले 11 नवंबर को शाम तक 25 से अधिक वाहन जब्त कर संबंधित थानों में पुलिस को सुपुर्द किए गए है। एसएमई श्री प्रताप मीणा, श्री धर्मेन्द्र लोहार, श्री एनएस शक्तावत, श्री ओपी काबरा, श्री जय गुरुबख्सानी, श्री एनके वैरवा, एमई श्री जिनेश हुमड, श्री पूरणमल सिंगारिया, श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री श्याम चौधरी, श्री मुकेश मंगल, श्री राजेन्द्र चौधरी, श्री रामनिवास मंगल, श्री गौरव मीणा सहित फील्ड अधिकारियों द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है।
Similar Post
-
न्यायालय ने दूरदर्शन पर 24 घंटे सिंधी भाषा का चैनल शुरू करने संबंधी याचिका खारिज की
नई दिल्ली, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024। उच्चतम न्यायालय ने दूरदर्शन ...
-
सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए जापान की यात्रा पर
नई दिल्ली, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024। थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र ...
-
महाराष्ट्र के मंत्री हसन मुश्रीफ ने सलमान खान के लिए सुरक्षा की मांग की
कोल्हापुर, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार् ...