कोयंबटूर कार विस्फोट मामला : एनआईए ने तमिलनाडु में कई स्थानों पर तलाशी ली

img

कोयंबटूर (तमिलनाडु), गुरुवार, 10 नवंबर 2022। कोयंबटूर में एक मंदिर के सामने कार सिलेंडर विस्फोट मामले की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को शहर तथा तमिलनाडु के कई स्थानों पर तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि चेन्नई तथा कोच्चि से आए दल ने कोट्टईमेडु, उक्कदम, पोनविझानगर तथा रथिनापुरी समेत शहर के 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। राज्यभर में 45 ठिकानों पर तलाशी ली गयी। मामले की जांच करने वाली शहर की पुलिस ने जमीशा मुबिन से 75 किलोग्राम विस्फोटक तथा दस्तावेज बरामद किए, जिसमें इस्लामिक स्टेट से मिलता-जुलता एक झंडा शामिल था। मुबिन की 23 अक्टूबर को विस्फोट में मौत हो गयी थी।

पुलिस ने ई-वाणिज्य मंच से विस्फोटक खरीदने तथा उन्हें उसके किराये के घर से एक अन्य घर में पहुंचाने में मदद करने वाले मुबिन के छह साथियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि विस्फोट को ‘लोन वोल्फ’ (अकेले हमला करना) हमला बताया गया है। उसने बताया कि तलाशी उन संदिग्धों के ठिकाने पर की गयी जिनके कुछ प्रतिबंधित संगठनों से ताल्लुक थे। पुलिस ने और जानकारियां साझा करने से इनकार कर दिया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement