तिमावा में ग्रामीणों ने एकजुट होकर पितरों को किया तर्पण

img

  • एकजुट होकर, एक ही जगह पानी देने से गांव में बनी रहती है एकता
  • वैकुंठ चतुर्दशी को हर वर्ष ग्रामीणों द्वारा एक जगह एकत्रित होकर श्रृंखला बनाकर जयकारो के साथ पितरों को किया जाता है तर्पण

गुढाचंद्रजी, (पुष्पेन्द्र मीणा), सोमवार, 07 नवंबर 2022। नादौती उपखंड के गांव तिमावा में सोमवार की सायंकाल तिमावा, ठोड़ी, घाटौली और नानग्या की ढ़ाणी के ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर पितृ तर्पण किया। पितृ तर्पण से पूर्व सभी को चंदन का तिलक लगाया तथा सभी को विद्युत ग्रेड के पास डांगर में कतार में खड़ा करके हाथों में डाब थमाकर पानी से पूर्वजो को पितृ तर्पण कराया। ग्रामीण धर्मसिंह बाबूजी ने बताया कि स्वर्गवासी आत्माओं की शांति के लिए तथा पितृ लोक से अगले लोक में प्रस्थान के लिए पितृ तर्पण उनके वंशजो द्वारा किया जाता हैं।

रमेश पटेल घाटौली ने बताया कि वो अर्पण जो तृप्त करे, संतुष्ट करे। तर्पण क्रिया के द्वारा हम पितरों का, देवों का और ऋषिजनों का आभार प्रकट करते है। ग्रामीण रामरतन मेडिया ने बताया कि दिवंगत पितरों को इस दिन तर्पण कर कृतज्ञता के साथ याद किया जाता हैं। ग्रामीण राहुल मीणा व राजेन्द्र तिमावा ने बताया कि एक जगह सभी के द्वारा एकत्रित होकर पितरों को तर्पण करने से गांव में एकता बनी रहती हैं। सोमवार की देर सायंकाल नोहरा चौक, देवी चौक तिमावा, ठोड़ी, घाटौली तथा नानग्या की ढ़ाणी में महिलाओं ने गोल घेरा बनाकर अपनी सास और ससुर को तर्पण किया। इस दिन प्रत्येक घर में देशी घी में पकवान बनाये गए। इस अवसर पर रामरतन मेडिया, धर्मसिंह मीणा, बत्तीलाल नयावासी, राजेन्द्र तिमावा, राहुल तिमावा, रमेश पटेल घाटौली, कमलेश मीणा, रामकेश डीलर, रामसिंह मीणा, लख्खी मीणा, गिर्राज पटेल, जगन ठोडी, रामरतन मावडा, समय गढ़ीवाड़ा, प्रेमराज मीणा सहित ठोड़ी, घाटौली, तिमावा गांव ढाणी के ग्रामीण मौजूद थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement