रेलवे अस्पताल में बुजुर्ग की मौत पर परिजन ने किया हंगामा

img

  • चिकित्सकों पर लगाए इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप
  • दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पुलिस में कराया मामला दर्ज

अजमेर, सोमवार, 07 नवंबर 2022। रामगंज थाना क्षेत्र ब्यावर रोड स्थित रेलवे अस्पताल में सोमवार सुबह रेलवे से रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से गुस्साए परिजन ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। नौबत डॉक्टर और परिजन हाथापाई तक पहुंच गई। चिकित्सकों के साथ हुई हाथापाई के बाद चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार करते हुए अस्पताल से बाहर आ गए। सूचना पर पहुंची रामगंज थाना पुलिस ने चिकित्सकों और परिजन से समझाइश कर मामला शांत करवाया।

मृतक बुजुर्ग के परिजन ने डॉ. मुकेश बागड़ी पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन व चिकित्सकों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रामगंज थाने के एएसआई मनीराम ने बताया कि 4 नवंबर को जोंसगंज निवासी रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी प्यारेलाल सांखला को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल लाया गया था, जहां उनका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था, इसी बीच परिजन ने डॉक्टर नर्सिंग कर्मियों से सलाह ली गई कि अगर यहां सुधार नहीं होता है तो वह अन्य अस्पताल में मरीज को शिफ्ट कर सकते हैं, जिस पर परिजन को डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। इसी बीच बीती रात को प्यारेलाल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई। 

परिजन ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप:- बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि रेलवे अस्पताल में दो दिनों तक अस्पताल में न तो नर्सिंग कर्मी और न ही किसी चिकित्सक ने कोई इलाज दिया, जिसके चलते बुजुर्ग प्यारेलाल सांखला की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजन सुबह अस्पताल एकत्रित हुए और उन्होंने हंगामा करते हुए अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। इसी दौरान अस्पताल प्रशासन और परिजन के बीच बात झगड़े और धक्का मुक्की तक पहुंच गई। मामले की सूचना पर रामगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश करते हुए बातचीत की और इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। तो वही अस्पताल के चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों ने परिजन द्वारा की गई बदसलूकी व धक्का मुक्की को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए अस्पताल से बाहर आ गए। 

4 को कराया भर्ती, नहीं किया रेफर:- मृतक के बेटे यशवंत सांखला ने बताया कि उसके पिता प्यारेलाल सांखला को 4 नवम्बर को सुबह साढ़े 11 बजे रेलवे अस्ताल में भर्ती कराया था, उनके पेट दर्द की प्रोब्लम थी। अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया और बताया कि उनकी हालत ठीक है। लेकिन पिता सांखला की तबीयत ठीक नहीं होने पर शनिवार को अस्पताल के चिकित्सक से अन्य अस्पताल में रेफर करने के लिए बोला, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने की बात कह कर रेफर नहीं किया। मरीज को एन्टीबायोटिक के इजेंक्शन देने की बात कहते रहे और सही इलाज नहीं दिया गया, जिसके चलते सोमवार सुबह छह बजे पिता सांखला की मौत हो गई। बेटे यशवंत ने अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मुकेश बागड़ी पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। 

पारस्पर शिकायत दर्ज:- रामगंज थाने के एएसआई मनीराम ने बताया कि मरीज बुुजुर्ग प्यारेलाल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने परिजन की ओर से झगड़ा करने की सूचना दी थी, सूचना पर मौके पर पहुंचे, जिस पर परिजन ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप में शिकायत दी है तो वहीं रेलवे अस्पताल के अधीक्षक व तीन डॉक्टरों ने परिजन पर राजकार्य में बाधा व मारपीट के आरोप में शिकाय दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement