बड़े पीर साहब का उर्स संपन्न
- पहाड़ी पर स्थित चिल्ले पर जुटे अकीदतमंद
अजमेर, सोमवार, 07 नवंबर 2022। तारागढ़ पहाड़ी पर स्थित बड़े पीर साहब के चिल्ले पर सोमवार को हजारों अकीदतमंद मौजूद रहे। कुल की रस्म के साथ तीन दिवसीय सालाना उर्स का समापन हुआ। गौस पाक के नाम से विख्यात बड़े पीर साहब का उर्स हर वर्ष ख्वाजा साहब की दरगाह के ऊपर स्थित पहाड़ी पर मनाया जाता है। हर वर्ष भरने वाले तीन दिवसीय उर्स में अजमेर सहित आसपास के इलाकों के अकीदत मंद इस मौके पर शामिल होते हैं। उर्स के मौके पर दोपहर 11 बजे चिल्ले के मुतवल्ली सय्यद अफसर अली की सदारत में महफिल प्रारंभ हुई, दरगाह की शाही चौकी के कव्वाल असरार हुसैन की पार्टी ने गौस पाक की शान में कलाम पेश किए दोपहर एक बजे कुल की रस्म प्रारंभ हुई, फतेहा ख्वानी की गई, देश और प्रदेश में अमन जैन दुआ मांगी। इस मौके पर काजी मुनव्वर अली सैयद गुलजार चिश्ती काजी अनवर अली जिला बार एसोसिएशन के सदस्य हाजी फैयाज उल्ला, एहसान मिजऱ्ा, सलमान खान, पार्षद मोहम्मद शाकिर अब्दुल नईम खान, उस्मान घडिय़ाली, हाजी इक़बाल, जि़शाना मोहम्मद चिश्ती आदि मौजूद रहे। मुस्लिम परिवारों में ग्यारहवीं शरीफ की फातिहा दिलाई गई। सोमवार को प्रत्येक मुस्लिम परिवार ने गौस पाक की नियाज़ दिलकर रिश्तेदारों ओर जरूरतमंदों में तबरुक तक्सीम किया।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
