गैर जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों को पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भेजने के उपाय किए जाएं: गोपाल राय

img

नई दिल्ली, शनिवार, 05 नवंबर 2022। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों को पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भेजने के लिए उपाय करें ताकि राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर यातायात जाम से बचा जा सके। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर बिगड़ने के साथ, केंद्र के वायु गुणवत्ता संबंधी आयोग ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया। हालांकि इससे विद्युत और सीएनजी चालित ट्रकों के अलावा आवश्यक वस्तुओं को लाने-ले जाने वाले ट्रकों को छूट दी गई है। राय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को लिखे पत्र में कहा कि जीआरएपी के चौथे चरण को तीन नवंबर से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और दिल्ली के अधिकारियों से कहा गया है कि गैर-आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले ट्रकों को अगले आदेश तक दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाए।

पर्यावरण मंत्री ने कहा, “यह जरूरी है कि आपके राज्य के परिवहन और यातायात प्राधिकरण भी ऐसे गैर-जरूरी ट्रकों को पूर्वी/पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे या एनसीआर की सीमा से परे किसी अन्य वैकल्पिक मार्ग पर भेजने के लिए कदम उठाएं या उपाय करें ताकि दिल्ली से लगती सीमाओं पर भीड़भाड़ और यातायात जाम से बचा जा सके। इस संबंध में आपके संबंधित राज्य से आवश्यक सहयोग अपेक्षित है।” प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने और स्वास्थ्य चेतावनियों से चिंतित दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को प्राथमिक स्कूलों को शनिवार से बंद करने की घोषणा की तथा अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम का निर्देश दिया। दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को 447 रहा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement