दिल्ली विश्वविद्यालय ने आवंटन के दूसरे दौर के लिए खाली सीटों की सूची जारी की

img

नई दिल्ली, बुधवार, 26 अक्टूबर 2022। सीटों के आवंटन का पहला दौर संपन्न होने के एक दिन बाद, दिल्ली विश्वविद्यालय ने बुधवार को खाली सीटों की एक सूची प्रकाशित की। सूची के अनुसार कई पाठ्यक्रमों में सीट आवंटन के दूसरे दौर में उम्मीदवारों के लिए केवल एक-दो सीटें उपलब्ध होंगी। हिंदू कॉलेज में बीए अर्थशास्त्र और आर्यभट्ट कॉलेज में बीए प्रोग्राम (इतिहास + राजनीति विज्ञान) जैसे कुछ पाठ्यक्रमों में कोई सीट नहीं बची है। डीयू के नॉर्थ कैंपस के लोकप्रिय कॉलेजों जैसे हिंदू और मिरांडा हाउस में ज्यादातर सीटें पहले ही भर चुकी हैं। इसी तरह सेंट स्टीफंस कॉलेज में, कई पाठ्यक्रमों में केवल कुछ पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) सीटें बची हैं। प्रतिष्ठित कॉलेज में केवल बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स (पांच) और बीएससी (ऑनर्स) केमिस्ट्री (दो) में अनारक्षित सीटें खाली हैं।

मिरांडा हाउस कॉलेज में 20 से अधिक पाठ्यक्रमों की सभी सीटें भरी हुई हैं। डीयू ने हालांकि कहा है कि फेरबदल, सीट छोड़ने और रद्द होने के कारण खाली सीटों की संख्या में बदलाव हो सकता है। डीयू का सीट आवंटन का पहला दौर मंगलवार को संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 59,100 उम्मीदवारों ने शुल्क का भुगतान करके स्नातक कार्यक्रमों में अपना प्रवेश पक्का कर लिया। डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने मंगलवार को कहा था कि सीटों की उपलब्धता के आधार पर विश्वविद्यालय केंद्रीय सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस राउंड-दो) के दूसरे दौर की घोषणा 30 अक्टूबर को करेगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement