मनीष सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से करना घटिया राजनीतिक हरकत: कांग्रेस
नई दिल्ली, मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के आरोपियों की तुलना शहीद भगत से किया जाना बहुत ही घटिया राजनीतिक हरकत है और इस बयान को उन्हें वापस लेना चाहिए। पार्टी नेता संदीप दीक्षित ने यह भी कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर जो आरोप लगाए हैं उसका उन्हें सबूत देना चाहिए और जांच पूरी होने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को भी वीडियो रिकॉर्डिंग सामने लाना चाहिए।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की थी पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बेहद शर्मनाक है कि आम आदमी पार्टी के मंत्री शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे हैं। भ्रष्टाचार के आरोपियों की तुलना महान शहीद भगत सिंह से की जा रही है। इससे ज्यादा घटिया राजनीतिक हरकत शायद ही कभी देखने को मिली होगी। इसकी हम घोर निंदा करते हैं।’’ उनका कहना था, ‘‘हम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी से कहना चाहते हैं कि आपने राजनीति में हर तरह के निचले हथकंडे अपनाए हैं, लेकिन जिस स्तर पर आप आज पहुंचे हैं और शहीद भगत सिंह का नाम भ्रष्टाचारियों के साथ लिया है, यह बहुत ही घटिया हरकत है। इस कथन को वापस लेना चाहिए।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘जो मुख्यमंत्री बार-बार कहता था कि किसी चीज का निजीकरण अपने में ही भ्रष्टाचार का प्रतीक है, उसने शराब से जुड़ा यह पूरा सेक्टर ही सरकार से हटाकर निजी क्षेत्र को सौंप दिया।’’
दीक्षित ने कहा, ‘‘शराब नीति को उस वक्त बदला गया जब पंजाब और उत्तराखंड के चुनाव नजदीक थे। अगर यह नीति जनहित में थी तो इसे वापस क्यों लिया? वापस लेने का मतलब यह है कि यह नीति गलत थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि जांच एजेंसियां ईमानदारी से काम करेंगी।’’ सिसोदिया द्वारा ‘ऑपरेशन लोटस’ का आरोप लगाए जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री को इसका सबूत देना चाहिए। दीक्षित का कहना था, ‘‘हम सीबीआई से कहते हैं कि जांच पूरी हो जाए तो पूछताछ का वीडियो रिकॉडिंग सामने लाएं।’’ उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा, ‘‘इन लोगों ने इतने आरोप लगाए, लेकिन इनका कोई आरोप साबित नहीं हुआ। ऐसे में इनकी बातों को कैसे माना जाए।
Similar Post
-
माकपा नेता समेत दो लोग प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार
कोलकाता, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। माकपा के नेता कलातन दासगुप्ता ...
-
जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैम्प में किया हमलासुकमा
सुकमा, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्स ...