प्राप्त लक्ष्यों का निस्तारण समयबद्ध सुनिश्चित करें- मुख्य सचिव
जयपुर, बुधवार, 12 अक्टूबर 2022। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि सभी विभाग केंद्रीय उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के तहत प्राप्त लक्ष्यों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान की स्थिति देश में 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' के मामले में अच्छी हुई है तथा हमें मिलकर इसे और अधिक सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है। श्रीमती शर्मा बुधवार को शासन सचिवालय में बिज़नेस रिफार्म एक्शन प्लान 2022 की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग केंद्रीय उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा दिये गए लंबित इंटीग्रेटेड फ्रेमवर्क, ऑनलाइन सबमिशन, तथ्यों का सत्यापन सहित विभिन्न बिंदुओं पर शीघ्र कार्य करें तथा 21 अक्टूबर तक लंबित प्रकरणों को निपटाएं।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। उद्योग विभाग के आयुक्त श्री महेंद्र कुमार पारख ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान में संबंधित विभागों के लंबित प्रकरणों को रखा। बैठक में उद्योग विभाग के अधिकारी तथा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विद्युत, एक्साइज श्रम, परिवहन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नगरीय विकास सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
