रायसिंह नगर क्षेत्र में उपलब्ध होने पर स्त्री रोग चिकित्सक लगा दिया जायेगा- मीना
जयपुर, बुधवार, 21 सितंबर 2022। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि स्त्री रोग चिकित्सक उपलब्ध होते ही सबसे पहले रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में लगाये जायेंगे। मीना ने प्रश्नकाल में सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में तीन चिकित्सकों का पदस्थापन किया जा चुका है तथा स्त्री रोग चिकित्सक उपलब्ध होने पर जहाँ चाहेंगे वहा प्राथमिकता से स्त्री रोग चिकित्सक लगा दिए जायेंगे। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर सीएमएचओ कार्यालय क्षेत्र के ब्लॉक के आधार पर बनाये जाते है जिसके मानदण्ड भी निर्धारित है।
उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लिए दी गई राशि उन्हें वापस लौटाई गई है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा पहले ही वांछित स्थानों पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिए गये है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सदस्य द्वारा सी.एच.सी के लिए दी गई धन राशि का उनके अनुसार उपयोग कर लिया जायेगा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र रायसिंहनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, श्रीविजयनगर, रायसिंहनगर व समेजा में चिकित्सकों के स्वीकृत अथवा कार्यरत एवं रिक्त पदों का विवरण सदन के पटल पर रखा।
श्री मीना ने कहा कि पदोन्नति के रिक्त पदों को डीएसीपी के अन्ततर्गत पदोन्नत चिकित्सकों से पीजी पूर्ण चिकित्सक उपलब्ध होने पर एवं चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों को स्थानान्तरण/ नवीन भर्ती से उपलब्ध होने वाले चिकित्सकों से भरे जाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा उपकरण हेतु स्थानीय विधायक निधि से जनवरी, 2019 से जनवरी, 2022 तक स्वीकृत की गई राशि एवं उक्त राशि से उपलब्ध कराये गये चिकित्सा उपकरणों का विवरण सदन के पटल पर रखा।
Similar Post
-
माकपा नेता समेत दो लोग प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार
कोलकाता, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। माकपा के नेता कलातन दासगुप्ता ...
-
जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैम्प में किया हमलासुकमा
सुकमा, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्स ...