नगर विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा- शिक्षा मंत्री
जयपुर, मंगलवार, 20 सितंबर 2022। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि भरतपुर जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पदों पर डीपीसी की कार्यवाही होते ही तत्काल रिक्त पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में भर्ती में चयनित किये गए लेवल प्रथम के 15 हजार 500 अध्यापकों में से प्राथमिकता के आधार पर 64 अध्यापकों को नगर विधानसभा क्षेत्र में लगाया गया है। डॉ. कल्ला ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद विद्यालयों में रिक्त पदों को शीघ्र ही भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य के पदों पर डीपीसी के लिए नियमों में संशोधन की प्रक्रिया जारी है। नियमों में संशोधन होते ही डीपीसी कर पदोन्नति की कार्यवाही की जाएगी तथा रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने विधायक श्री वाजिब अली के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में विधानसभा क्षेत्र नगर, जिला भरतपुर में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापक लेवल-प्रथम व द्वितीय के रिक्त पदों को भरने हेतु राजस्थान पंचायती राज नियम, 1996 के नियम, 277 (क) में उल्लेखित प्रावधानानुसार अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा, 2021- 22 अन्तर्गत लेवल प्रथम के 15 हजार 500 पदों पर चयनित अभ्यतर्थियों की सूची जारी की गई, जिसमें से 14 हजार 695 अभ्यर्थियों द्वारा 25 अगस्त 2022 तक कार्यग्रहण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 46 हजार 500 रिक्त पदों हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन माह जनवरी, 2023 में प्रस्ताावित किया गया है।
इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के माध्यम से विभिन्न पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा के तथा विभागीय पदोन्नति समिति के माध्यम से पात्र एवं चयनित आशार्थी उपलब्ध होने पर रिक्त पदों को भरा जा सकेगा।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
