केरल में बेहाल काजू श्रमिकों से मिले राहुल

नई दिल्ली, शुक्रवार, 16 सितंबर 2022। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र तथा केरल सरकार के उदासीन रवैये के कारण काजू कारोबार के लिए मशहूर कोल्लम में पिछले कुछ समय से 700 कारोबारियों को काम बंद करने को मजबूर होना पड़ा है जिसके कारण काजू श्रमिकों के समक्ष बेरोजगारी का संकट पैदा हो गया है। कांग्रेस ने कहा है कि काजू कारोबारियों पर यह मार पिछले कुछ साल के दौरान ज्यादा पड़ी है और इसके कारण आज लाखों काजू श्रमिक बेरोज़गार हो गए हैं। पार्टी ने केरल के काजू श्रमिकों की इस दुर्दशा के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ना तो केंद्र सरकार गंभीर है, ना ही राज्य सरकार इस पर ध्यान दे रही है।
पार्टी ने कहा, ''केरल का कोल्लम जिला कभी विश्व की काजू राजधानी के रूप में फेमस था, वहां हालत यह है कि पिछले कुछ समय के दौरान ही 780 लाइसेंसी काजू फैक्ट्रियों में से 80 से भी कम बची हैं। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी काजू श्रमिकों की पीड़ा समझते हैं इसलिए उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज काजू श्रमिकों के साथ विचार विमर्श किया है। उन्होंने कहा कि आज सुबह 13 किलो मीटर की दूरी तय कर कांग्रेस की यात्रा समुद्र के किनारे नींदकारा में रुकी और श्री गांधी ने काजू श्रमिकों, काजू उद्यमियों, ट्रेड यूनियन और आरएसपी एवं फॉरवर्ड ब्लॉक के नेताओं के साथ बातचीत की।


Similar Post
-
भारत जोड़ो यात्रा देश का माहौल बदलने के लिए, राहुल की छवि सुधारने के लिए नहीं : उमर अब्दुल्ला
बनिहाल, शुक्रवार, 27 जनवरी 2023। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत ...
-
उर्स के मौके पर सवा लाख जायरीनों ने की जुम्मे की नमाज अदा
अजमेर, शुक्रवार, 27 जनवरी 2023। राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख ...
-
MCD महापौर चुनाव: ‘आप’ प्रत्याशी की याचिका पर तीन फरवरी को सुनवाई करेगा कोर्ट
नई दिल्ली, शुक्रवार, 27 जनवरी 2023। उच्चतम न्यायालय ने आम आदमी प ...