गणेश की लापता मूर्ति की जांच से तमिलनाडु सीआईडी के आइडल विंग को 11 और खोई मूर्तियां मिलीं

img

चेन्नई, सोमवार, 29 अगस्त 2022। भगवान गणेश की मूर्ति गुम होने के मामले की जांच के दौरान अमेरिका में स्थित संग्रहालयों में दो मूर्तियों सहित देवी-देवताओं की 11 अन्य मूर्तियों का पता चला। तमिलनाडु में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की मूर्ति इकाई (आइडल विंग) ने सोमवार को यह जानकारी दी। हैरत की बात यह थी कि मंदिर के अधिकारियों को गायब मूर्तियों के बारे में तब तक पता नहीं था जब तक कि इकाई के अधिकारियों ने उन्हें अपनी जांच के परिणाम के बारे में सूचित नहीं किया। पुलिस ने बताया कि गणेश की मूर्ति के संबंध में मंदिर के चौकीदार ने शिकायत की थी।

गणेश की मूर्ति नागपट्टिनम जिले के पन्नाथेरु में अरुल्मिगु पन्नाका परमेश्वर स्वामी मंदिर की थी। मूर्ति इकाई के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के. जयंत मुरली ने कहा, ‘‘मंदिर के एक चौकीदार की शिकायत पर 40 साल पहले चुराई गई एक मूर्ति की चोरी की जांच के दौरान आश्चर्यजनक रूप से पता चला कि मंदिर से 11 और प्राचीन मूर्तियां चोरी हो गई थीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आश्चर्यजनक रूप से, मंदिर के कर्मचारी भी चोरी से अनजान थे।’’ उक्त शिकायत में अब तक इकाई को एक मूर्ति के अलावा कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

जांच के अनुसार, मंदिर में भगवान गणेश की तीन मूर्तियां थीं और उनमें से एक अब भी मंदिर के पास है। उन्होंने कहा कि चुराई गई दो गणेश मूर्तियों में से एक का पता अमेरिका के नॉर्टन साइमन म्यूजियम से मिला है और दूसरे का अभी पता नहीं चल पाया है। देवी की एक मूर्ति जो 40 साल पहले गायब हो गई थी, उसके न्यूयॉर्क में सोथबी नीलामी घर में होने की जानकारी मिली है। उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘‘मूर्ति इकाई ने दोनों खोजी गई मूर्तियों को प्राप्त करने के लिए कानूनी दस्तावेजों की तैयारी पूरी कर ली है और जल्द ही इसे जमा कर दिया जाएगा।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement