राष्ट्रपति ने तुमकुरू सड़क हादसे में लोगों की मौत पर किया शोक प्रकट

नई दिल्ली, गुरुवार, 25 अगस्त 2022। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्नाटक के तुमकुरू में बृहस्पतिवार को हुए एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट में कहा, ‘‘ कर्नाटक के तुमकुरू में सड़क हादसे में बच्चों एवं महिलाओं समेत लोगों की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं । गौरतलब है कि तुमकुरू में कलमबेल्ला के पास बृहस्पतिवार को सुबह एक टेम्पो और लॉरी आपस में टकरा गए। इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में मारे गए लोग रायचूर जिले के विभिन्न भागों से आए दिहाड़ी मजदूर थे और बेंगलुरु जा रहे थे।


Similar Post
-
भारत जोड़ो यात्रा देश का माहौल बदलने के लिए, राहुल की छवि सुधारने के लिए नहीं : उमर अब्दुल्ला
बनिहाल, शुक्रवार, 27 जनवरी 2023। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत ...
-
उर्स के मौके पर सवा लाख जायरीनों ने की जुम्मे की नमाज अदा
अजमेर, शुक्रवार, 27 जनवरी 2023। राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख ...
-
MCD महापौर चुनाव: ‘आप’ प्रत्याशी की याचिका पर तीन फरवरी को सुनवाई करेगा कोर्ट
नई दिल्ली, शुक्रवार, 27 जनवरी 2023। उच्चतम न्यायालय ने आम आदमी प ...