राष्ट्रपति ने तुमकुरू सड़क हादसे में लोगों की मौत पर किया शोक प्रकट
नई दिल्ली, गुरुवार, 25 अगस्त 2022। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्नाटक के तुमकुरू में बृहस्पतिवार को हुए एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट में कहा, ‘‘ कर्नाटक के तुमकुरू में सड़क हादसे में बच्चों एवं महिलाओं समेत लोगों की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं । गौरतलब है कि तुमकुरू में कलमबेल्ला के पास बृहस्पतिवार को सुबह एक टेम्पो और लॉरी आपस में टकरा गए। इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में मारे गए लोग रायचूर जिले के विभिन्न भागों से आए दिहाड़ी मजदूर थे और बेंगलुरु जा रहे थे।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
