गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल CBI का छापा! राबड़ी देवी बोलीं- हम डरने वाले नहीं, जनता सब देख रही

img

नई दिल्ली, बुधवार, 24 अगस्त 2022। दिल्ली, गुरुग्राम, पटना, कटिहार और मधुबनी में अलग-अलग जगहों पर नौकरी घोटाला मामले में 25 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। गुरूग्राम स्थिति अर्नब क्यूब्स मॉल में सीबीआई ने छापेमारी की है। दावा है कि इस मॉल के मालिक बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी हैं। दावा तो यह भी है कि इस मॉल में तेजस्वी की हिस्सेदारी भी है। इसके साथ ही राजद के 4 नेताओं के आवास पर भी आज छापेमारी की गई है। जिन नेताओं के यहां यह छापेमारी की गई है उनमें राजद एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व राजद विधायक सुबोध राय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद शामिल हैं। यह सभी नेता लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। पूरा का पूरा मामला लैंड फॉर जॉब यानी नौकरी के बदले जमीन से जुड़ा बताया जा रहा। 

अब पूरे मामले पर बिहार की पूर्व सीएम और राजद नेता राबड़ी देवी का भी बयान सामने आ गया है। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे डरे हुए हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक नई सरकार बनाई गई है। बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ हैं। हमारे पास बहुमत है। सीबीआई (छापे) सिर्फ इसलिए कि हमें डराओ। हम डरेंगे नहीं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ही हमारा परिवार है और वह सब देख रही है। इससे पहले लालू की बेटी रोहीणी आचार्य ने कहा कि देश समझ रही है इनकी मानसिकता। सीबीआई, ईडी के बल पर लोकतंत्र कुचलने की है जिनकी मंशा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मनुवादियों का यहीं विचार है। समाजवादियों की सरकार देना उखाड़ है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement