घर परिवार व समाज का माहौल ही एक अच्छा नागरिक तैयार करता- रावल किशनसिंह
जसोल, बुधवार, 24 अगस्त 2022। आजादी के अमृत महोत्सव पर श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें नंदलाल जोशी (बाबाजी) ने राष्ट्र भक्ति व सामाजिक समरसता से परिपूर्ण गीतों के माध्यम से विश्व पटल पर भारतीय हिन्दू संस्कृति के गौरव का बखान किया। बाबाजी के चिरपरिचित अंदाज में भजनों के साथ दिए गए उद्बोधन से श्रोता भाव विभोर हो उठे। उन्होंने कहा की आज के समय में सृष्टि में सबसे मूल्यवान परिवार ही है। अगर परिवार सुखी नहीं होगा तो कोई भी सुखी नहीं रह पाएगा।
उन्होंने कहा कि परिवार संस्कारों से चलते हैं। जैसा वातावरण हम घर परिवार का बनाएंगे वैसे ही संस्कार हमारे पुत्र. पुत्रियों व परिवार के अन्य सदस्यों में आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे परिवारों की सफलता को विदेशी भी पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये चिंता का विषय है कि जहां विदेशी लोग हमारी संस्कृति को अपना रहे हैं, वहीं हम पाश्चात्य संस्कृति को अपनाने की ओर बढ़ रहे हैं। दुधेश्वर मठ गाजियाबाद महंत श्री नारायण गिरी जी महाराज ने कहा कि भोगवाद की अंधी दौड़ में मनुष्य अपनी संस्कृति व संस्कारों से दूर होता जा रहा है। हमें परिवार में रहकर सभ्यता, संस्कृति, ज्ञान व आध्यात्म, एकजुटता, अपनापन, सेवा, समर्पण की सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि हर मानव के जीवन में पहला शब्द मां ही होता है।
मां अपने हर बच्चे का प्रेम से संरक्षण करती है। मां का प्रेम व पिता का संरक्षण भाव ही बेटे. बेटियों का आगे बढऩे का हौसला प्रदान करते है। इस अवसर पर रूपचंद सालेचा, डॉ जी आर भील, मांग सिंह जागसा, गुलाब सिंह डंडाली, लाल सिंह असाड़ा, मोहन भाई पंजाबी, अशोक रंगवाला, रामकिशन महारतन वाले, नरेंद्र गोलेछा, माणकचंद, बालक राम सुथार, अशोक प्रजापत, सांवतराज सोनी, मुल्तानमल माली, सरदारमल, बजरंगसिंह, अशोक हुंडिया, देवेन्द्र कुमार, कन्हैयालाल टावरी, अमृतलाल पालीवाल, सोहनलाल दर्जी, चुन्नी लाल, सुरंगीलाल सालेचा, सागर मल, नारायण राम पालीवाल, पदमाराम, वीराराम तीरगर, मांगीलाल गौड़, रूपाराम ढोली, भरत कुमार नाई, प्रतापजी लोहार, उदाराम प्रजापत, सुजाराम सुंदेशा, रूपाराम माली, ओमजी घांची, बाबूलाल पालीवाल जसोल व बालोतरा के सर्व समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहे।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
