मुफ्त की योजनाओं पर SC की टिप्पणी, राजनीतिक दलों को वादे करने से नहीं रोका जा सकता

नई दिल्ली, बुधवार, 17 अगस्त 2022। मुफ्त की 'रेवड़ी कल्चर' पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने कहा है कि अदालत द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) द्वारा मुफ्त के मुद्दे पर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए राजनीतिक दलों को वादे करने से नहीं रोक सकती है। चीफ जस्टिस ने कहा कि कल्याण प्रदान करना सरकार का कर्तव्य है। यहां चिंता जनता के पैसे को सही ढंग से खर्च करने को लेकर है। यह मामला बहुत जटिल है। यह भी सवाल है कि क्या अदालत इन मुद्दों की जांच करने के लिए सक्षम है।
कोर्ट ने कहा कि वह चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों की घोषणाओं पर रोक नहीं लगा सकता लेकिन जन कल्याणकारी योजनाओं एवं मुफ्त की घोषणाओं में अंतर करने की जरूरत है। कोर्ट ने इस मामले में शनिवार तक केंद्र सरकार, चुनाव आयोग एवं राज्य सरकारों से विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को करेगा। वरिष्ठ वकील अश्विनी उपाध्याय की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि टैक्स का पैसा सही तरीके से खर्च होना चाहिए।


Similar Post
-
जालंधर-जम्मू मार्ग पर पटरी पर मिले पत्थर एवं लोहे के टुकड़े, जांच की गयी शुरू
होशियारपुर (पंजाब), मंगलवार, 29 अप्रैल 2025। पंजाब में टांडा उड़ ...
-
झारखंड: कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैली छह मई को आयोजित की जाएगी, खरगे होंगे शामिल
रांची, मंगलवार, 29 अप्रैल 2025। कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्य ...
-
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को, पहलगाम हमले के बाद पहली बैठक होगी
नई दिल्ली, मंगलवार, 29 अप्रैल 2025। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आत ...