महाराष्ट्र में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई

- बिजनेसमैन के ठिकानों से मिला 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना
नई दिल्ली, गुरुवार, 11 अगस्त 2022। हाल के दिनों में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की छापेमारी की खबरें हम लगातार सुन रहे हैं। अब ईडी के बाद आयकर विभाग भी काफी एक्शन में दिखाई दे रहा है। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र में एक बड़ी छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलाना में स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के यहां आयकर विभाग की ओर से बड़ी छापेमारी की गई थी जिसमें बेईमानी संपत्ति का पता चला है। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने कारोबारी के यहां से करीब 390 करोड़ की बेईमानी संपत्ति को ज़ब्त किया है। इसमें 56 करोड़ के आसपास नगद बरामद किए गए हैं। साथ ही साथ 32 किलो सोना और हीरे मोती के दाने तथा कई प्रॉपर्टी के कागजात भी बरामद किए गए हैं।
आईटी विभाग की यह अपने आप में बड़ी कार्रवाई है। खबर तो यह भी है कि छापेमारी में मिले कैश को गिनने में करीब 13 घंटे का समय लगा। यह छापेमारी 1 से 8 अगस्त के बीच इनकम टैक्स की ओर से की गई थी। इस छापेमारी में राज्य भर में 260 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए थे। इसके लिए पांच टीमें बनाई गई थी और लगभग 120 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था. कारोबारी के यहां से मिले भारी मात्रा में कैश को स्थानीय स्टेट बैंक की शाखा में ले जाया गया. वहां उनके गिरने का काम हुआ सुबह. 11:00 बजे से रात को 1:00 बजे तक यह कैसे गिना गया है.


Similar Post
-
किसान नेता बलदेव सिरसा को दिल से जुड़ी समस्या के बाद अस्पताल ले जाया गया
चंडीगढ़, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025। वरिष्ठ किसान नेता बलदेव सिंह स ...
-
एयरो इंडिया 2025 में आम लोगों के इस्तेमाल योग्य सैन्य उपकरणों ने मचाई धूम
बेंगलुरु, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025। पवन ऊर्जा उत्पादन के लिए आमतौ ...
-
धनखड़ शुक्रवार को मध्यप्रदेश की यात्रा पर
नई दिल्ली, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक ...